Home मध्यप्रदेश Saw the development work of ward 45, emphasis on health-education and digital...

Saw the development work of ward 45, emphasis on health-education and digital Indore | महापौर का जनसंवाद: वार्ड 45 के विकास कामों को देखा, स्वास्थ्य-शिक्षा और डिजिटल इंदौर पर जोर – Indore News

36
0

[ad_1]

शनिवार को वार्ड 45 में चल रहे विकास काम को देखने महापौर पुष्यमित्र भार्ग‌व पहुंचे। यहां रहवासियों से मिलकर जन संवाद किया। क्षेत्र के विकास कामों को लेकर खुलकर चर्चा की। जनसंवाद में वार्ड के पक्ष-विपक्ष दोनों ही प्रतिनिधि मौजूद रहे।

.

महापौर ने कहा कि इंदौर नगर निगम अब केवल स्वच्छता के क्षेत्र में ही नहीं बल्कि डिजिटलाइजेशन में भी देशभर में अपनी अलग पहचान बना रहा है। निगम के एक करोड़ से ज्यादा दस्तावेजों का डिजिटलीकरण किया जा चुका है। साथ ही निगम का खुद का पोर्टल विकसित किया गया है, जो नागरिकों को कई सेवाएं एक ही मंच पर उपलब्ध कराएगा। उन्होंने कहा शहर में एक हजार किलोमीटर से अधिक की पानी की लाइन बिछाई गई है, साथ ही ड्रेनेज और स्टॉर्म वाटर लाइन का काम भी तेजी से हुआ है। पानी की समस्या को दूर करने के लिए कई नई पानी की टंकियों को बनाया गया है, जिससे जल आपूर्ति बेहतर हुई है।

लोगों से जनसंवाद करते महापौर पुष्यमित्र भार्गव।

लोगों से जनसंवाद करते महापौर पुष्यमित्र भार्गव।

स्वास्थ्य और शिक्षा पर विशेष फोकस महापौर ने कहा कि हमारा लक्ष्य केवल विकास नहीं, बल्कि जनकल्याण है। इसी सोच के तहत संजीवनी क्लिनिक की स्थापना की गई है, जहां प्राथमिक उपचार निशुल्क उपलब्ध कराया जा रहा है। साथ ही सरकारी स्कूलों के जीर्णोद्धार के साथ नए स्कूल भी नगर निगम द्वारा निर्मित किए जा रहे हैं, जिससे गरीब और निम्न आय वर्ग के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सके।

इंदौर को क्लीन, ग्रीन, डिजिटल और सोलर सिटी बनाना लक्ष्य महापौर ने कहा कि हमारा संकल्प है कि इंदौर को केवल स्वच्छ ही नहीं, बल्कि हरित, डिजिटल और सौर ऊर्जा में आत्मनिर्भर शहर के रूप में विकसित किया जाए। लोगों के सहयोग से यह सपना जल्द साकार होगा। स्थानीय कांग्रेस दल की पार्षद सोनाली मिमरोट, रवि तोमर सहित बीजेपी के स्थानीय संगठन पदाधिकारी, निगम अधिकारी व रहवासी मौजूद रहे।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here