Home मध्यप्रदेश Loan taken to get farming work done | इंदौर में उधारी चुकाने...

Loan taken to get farming work done | इंदौर में उधारी चुकाने के बाद भी मांगे पैसे: खेती का काम कराने के लिए लिया था उधार, घर के बाहर किया हंगामा, केस दर्ज – Indore News

36
0

[ad_1]

इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र के ग्राम भौरासला में पुराने लेन-देन को लेकर हुए विवाद ने हंगामे का रूप ले लिया। यहां एक व्यक्ति ने आरोप लगाया है कि उसने वर्षों पहले ली गई उधारी चुका दी है, फिर भी सामने वाला व्यक्ति घर आकर गाली-गलौज और हंगामा कर रहा है।

.

बाणगंगा पुलिस के अनुसार ग्राम भौरासला निवासी उदय ठाकुर ने शिकायत दर्ज कराई है कि राजेश सोनी निवासी छोटा बांगड़दा ने उसके घर के बाहर आकर हंगामा किया और अभद्र भाषा का प्रयोग किया। उदय का कहना है कि वर्ष 2017 में उसने राजेश से खेती के काम के लिए 12 लाख 50 हजार रुपए उधार लिए थे, जिन्हें वह किस्तों में दे चुका है। इसके बावजूद शुक्रवार को राजेश उनके घर पहुंचा और पैसे मांगते हुए गाली-गलौज करने लगा। जब उदय और उसकी पत्नी ने उसे समझाने की कोशिश की, तब भी वह नहीं माना और चिल्लाता हुआ चला गया। मामले में पुलिस ने राजेश सोनी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कट मारने को लेकर हुआ विवाद, युवक से मारपीट

शहर के भंवरकुआं थाना क्षेत्र में कट मारने की बात को लेकर एक युवक के साथ गाली-गलौज और मारपीट की घटना हुई। पुलिस ने दो युवकों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

पुलिस के अनुसार, सुदामा नगर निवासी मनीष मकवाना ने शिकायत की कि भोलाराम उस्ताद मार्ग पर उसे शिवमपुरी निवासी योगेंद्र सिंह और सर्वानंद नगर निवासी यशराज पटेल ने जानबूझकर वाहन से कट मारा। जब मनीष ने गाड़ी सही से चलाने की बात कही, तो दोनों युवक गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर उन्होंने मनीष के साथ मारपीट की, जिसमें उसे चोटें भी आईं। शिकायत पर पुलिस ने कायमी कर जांच शुरू कर दी है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here