Home देश/विदेश NAM, ग्लोबल साउथ और BRICS… 5 देश, 7 दिन, दर्जनों मीटिंग्स! जानिए...

NAM, ग्लोबल साउथ और BRICS… 5 देश, 7 दिन, दर्जनों मीटिंग्स! जानिए PM मोदी के विदेश दौरे का असली गेमप्लान

15
0

[ad_1]

नई दिल्ली. पीएम नरेंद्र मोदी 2 जुलाई से 9 जुलाई तक 5 देशों की यात्रा पर रहेंगे. इन देशों में घाना, त्रिनिदाद और टोबैगो, अर्जेंटीना, ब्राजील और नामीबिया की यात्रा शामिल है. अपने एक हफ्ते के विदेश दौरे में पीएम मोदी इन देशों के राष्ट्राध्यक्षों के साथ द्विपक्षीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करेंगे. उनके दौरे का पूरा कार्यक्रम इस तरह है.

1. घाना (2-3 जुलाई, 2025)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 से 3 जुलाई तक घाना की द्विपक्षीय यात्रा पर रहेंगे. यह घाना की उनकी पहली यात्रा होगी और तीन दशकों बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यह पहली यात्रा है. इस दौरान प्रधानमंत्री घाना के राष्ट्रपति के साथ द्विपक्षीय साझेदारी की समीक्षा करेंगे और आर्थिक, ऊर्जा, रक्षा सहयोग और विकासात्मक साझेदारी के क्षेत्रों में इसे और सुदृढ़ करने के उपायों पर चर्चा करेंगे. यह यात्रा भारत और घाना के रिश्तों को मजबूत करने और भारत के ECOWAS (पश्चिम अफ्रीकी देशों का आर्थिक समुदाय) और अफ्रीकी संघ के साथ जुड़ाव को बढ़ाने की प्रतिबद्धता को दर्शाएगी.

2. त्रिनिदाद और टोबैगो (3-4 जुलाई, 2025)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी त्रिनिदाद और टोबैगो की प्रधानमंत्री महामहिम कमला परसाद-बिसेसर के निमंत्रण पर 3 से 4 जुलाई तक आधिकारिक यात्रा पर रहेंगे. यह प्रधानमंत्री के रूप में उनकी पहली यात्रा होगी और 1999 के बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली द्विपक्षीय यात्रा होगी. इस दौरान वे राष्ट्रपति महामहिम क्रिस्टीन कार्ला कांगालू और प्रधानमंत्री बिसेसर के साथ बातचीत करेंगे. प्रधानमंत्री त्रिनिदाद और टोबैगो की संसद के संयुक्त सत्र को भी संबोधित कर सकते हैं. यह यात्रा दोनों देशों के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक संबंधों को नई ऊर्जा प्रदान करेगी.

3. अर्जेंटीना (4-5 जुलाई, 2025)
प्रधानमंत्री मोदी अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर मिलेई के निमंत्रण पर 4 से 5 जुलाई तक अर्जेंटीना की आधिकारिक यात्रा पर जाएंगे. इस दौरान वे राष्ट्रपति मिलेई के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे और रक्षा, कृषि, खनन, तेल व गैस, नवीकरणीय ऊर्जा, व्यापार, निवेश तथा जन-जन के बीच संबंधों जैसे प्रमुख क्षेत्रों में सहयोग को गहरा करने पर चर्चा करेंगे. यह यात्रा भारत-अर्जेंटीना रणनीतिक साझेदारी को और अधिक विस्तार देगी.

4. ब्राजील (5-8 जुलाई, 2025)
प्रधानमंत्री ब्राज़ील के राष्ट्रपति लूइस इनासियो लूला दा सिल्वा के निमंत्रण पर 5 से 8 जुलाई तक ब्राज़ील की यात्रा पर रहेंगे. वे 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन 2025 में भाग लेंगे, जो रियो डी जेनेरियो में आयोजित होगा, इसके बाद वे ब्राज़ील में राज्य यात्रा भी करेंगे. यह ब्राज़ील में प्रधानमंत्री की चौथी यात्रा होगी. ब्रिक्स सम्मेलन में वे वैश्विक शासन में सुधार, शांति व सुरक्षा, बहुपक्षवाद को सशक्त करना, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का जिम्मेदार उपयोग, जलवायु कार्रवाई, वैश्विक स्वास्थ्य और आर्थिक मुद्दों पर विचार साझा करेंगे. साथ ही, प्रधानमंत्री कई द्विपक्षीय बैठकें भी करेंगे. राज्य यात्रा के दौरान वे ब्रासीलिया में राष्ट्रपति लूला के साथ व्यापक द्विपक्षीय चर्चा करेंगे.

पाकिस्तान बाप-बाप कर रहा, अब बांग्लादेश को घुटनों पर लाने की बारी, गंगा जल संधि की शर्तों को बदल देगा भारत

5. नामीबिया (9 जुलाई, 2025)
प्रधानमंत्री मोदी 9 जुलाई को नामीबिया की राज्य यात्रा पर जाएंगे. यह उनकी नामीबिया की पहली यात्रा होगी और किसी भारतीय प्रधानमंत्री की तीसरी यात्रा. वे राष्ट्रपति महामहिम डॉ. नेतुम्बो नांदी-नदाइत्वाह के साथ द्विपक्षीय बातचीत करेंगे. प्रधानमंत्री नामीबिया के संस्थापक राष्ट्रपति स्व. डॉ. सैम नुजोमा को श्रद्धांजलि भी अर्पित करेंगे और नामीबिया की संसद को संबोधित कर सकते हैं. यह यात्रा भारत और नामीबिया के गहरे ऐतिहासिक और बहुआयामी संबंधों को पुनः पुष्ट करेगी.

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here