[ad_1]
Last Updated:
Atacama Snowfall Video: चिली के अटाकामा रेगिस्तान में एक दशक बाद बर्फबारी हुई है. ALMA वेधशाला ने बर्फ से ढके इस रेगिस्तान का वीडियो जारी किया, जिसने दुनियाभर के लोगों को हैरान कर दिया.
चिली के अटाकामा रेगिस्तान में 10 साल बाद बर्फबारी हुई है. (फोटो AFP)
हाइलाइट्स
- चिली के अटाकामा रेगिस्तान में 10 साल बाद बर्फबारी.
- ALMA वेधशाला से जारी हुआ बर्फीले रेगिस्तान का वीडियो.
- वैज्ञानिक बोले- सूखी जगहों पर बढ़ सकती हैं बर्फबारी की घटनाएं.
Atacama Snowfall Video: दुनिया का सबसे सूखा, सबसे वीरान और चंद्रमा-जैसा दिखने वाला अटाकामा रेगिस्तान जब गुरुवार सुबह बर्फ की चादर से ढका मिला तो हर किसी की आंखें फटी की फटी रह गईं. उत्तरी चिली के इस सूखे रेगिस्तान में ऐसा नजारा एक दशक बाद देखने को मिला है, जिसे देखकर वहां के लोग ही नहीं पूरी दुनिया हैरान है.
9500 फीट की ऊंचाई पर स्थित दुनिया की सबसे ताकतवर रेडियो टेलीस्कोप साइट ALMA ने सोशल मीडिया पर बर्फ से ढके अटाकामा की तस्वीरें और वीडियो शेयर किए और लिखा, “अविश्वसनीय! दुनिया का सबसे सूखा रेगिस्तान अब बर्फ से ढका हुआ है.”
WATCH: Atacama Desert in Chile gets SNOW
[ad_2]
Source link


