[ad_1]
नईसड़क गवली मोहल्ले में चोरी की वारदात हुई है।
शाजापुर में नईसड़क गवली मोहल्ले में बोहरा परिवार के घर से बदमाशों ने चोरी की। मोहर्रम पर्व के दौरान जब परिवार मस्जिद में कथा सुनने गया था, तब चोरों ने वारदात को अंजाम दिया।
.
मुफद्दल और कुतुबुद्दीन बोहरा के मकान में यह चोरी हुई। दोनों भाई एक ही मकान में रहते हैं। नीचे उनकी दुकान है और ऊपर रहते हैं। परिवार ने चैनल गेट पर ताला लगाकर मस्जिद गए थे।
80 हजार नकदी ले गए बदमाश
शुक्रवार दोपहर बाद जब परिवार घर लौटा तो चैनल गेट का ताला टूटा मिला। जांच में पता चला कि चोरों ने फर्स्ट और सेकेंड फ्लोर पर स्थित दोनों भाइयों के घरों से चोरी की है।
मुफद्दल बोहरा के अनुसार उनके घर से 80 हजार रुपए से अधिक नकद और पांच तोला से अधिक सोने-चांदी के आभूषण चोरी हुए हैं।

फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट की मदद से जांच की गई है।
मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की
कोतवाली थाना प्रभारी संतोष वाघेला ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट की मदद से जांच की जा रही है। फिलहाल एफआईआर दर्ज नहीं हुई है। फरियादी के आने पर प्रकरण दर्ज किया जाएगा।
[ad_2]
Source link



