[ad_1]
Last Updated:
SCO Summit Defence Deal: राजनाथ सिंह ने SCO समिट में रूस से मुलाकात कर सुखोई-30MKI अपग्रेड, S-400 डिलीवरी और भारत में एयर-टू-एयर मिसाइल उत्पादन जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा की. बैठक रणनीतिक रूप से अहम रही.
भारत इस समय करीब 260 सुखोई-30MKI फाइटर जेट का ऑपरेशन कर रहा है. (फोटो PTI)
हाइलाइट्स
- SCO समिट में भारत-रूस की बैठक, रक्षा सहयोग को मिली नई रफ्तार.
- सुखोई को सुपर फाइटर बनाने और S-400 की सप्लाई बढ़ाने पर चर्चा.
- एयर-टू-एयर मिसाइलों के स्वदेशी निर्माण पर बनी अहम सहमति.
SCO Summit Defence Deal: भारतीय वायुसेना का सबसे ताकतवर फाइटर जेट सुखोई-30MKI अब और भी ज्यादा खतरनाक और घातक बनने जा रहा है. भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को चीन के क़िंगदाओ शहर में अपने रूसी समकक्ष आंद्रे बेलोउसॉफ़ से मुलाकात की. जहां दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग को नई रफ्तार देने पर गहन चर्चा हुई. इस बैठक में सुखोई अपग्रेडेशन से लेकर एस-400 मिसाइल सिस्टम की तेज़ आपूर्ति और एयर-टू-एयर मिसाइल प्रोडक्शन तक कई बड़े मुद्दे प्रमुखता से उठे.
भारत इस समय करीब 260 सुखोई-30MKI फाइटर जेट का ऑपरेशन कर रहा है और अब इन फाइटर जेट को अपग्रेड कर सुपर सुखोई बनाया जाएगा. इसमें आधुनिक रडार, लंबी दूरी की मिसाइलें, बेहतर एवियॉनिक्स और इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर क्षमताएं शामिल होंगी. ये हाई टेक फाइटर जेट इंडियन एयरफोर्स को दुश्मन के इलाके में घुसकर ताबड़तोड़ हमला करने की और ज्यादा क्षमता देंगे.
S-400 की डिलीवरी पर जोर, ऑपरेशन सिंदूर में गजब किया था काम
राजनाथ सिंह ने रूस से एस-400 ट्रायंफ एयर डिफेंस सिस्टम की बाकी बची दो यूनिट्स की त्वरित आपूर्ति की मांग की. बता दें रूस पहले ही तीन यूनिट्स भारत को सौंप चुका है. मई 7 से 10 तक पाकिस्तान के साथ हुए युद्ध में भारतीय वायुसेना ने इन मिसाइल सिस्टम्स का व्यापक उपयोग किया था. इससे उनकी सामरिक अहमियत और ज्यादा बढ़ गई है.
बैठक में एक और बड़ी सहमति भारत में एयर-टू-एयर मिसाइलों के उत्पादन को लेकर बनी. इससे भारत की आत्मनिर्भर रक्षा क्षमताओं को नया बल मिलेगा. रक्षा मंत्रालय ने इस बातचीत को ‘हाल के समय की सबसे अहम द्विपक्षीय बैठक’ बताया है. खासकर ऐसे समय में जब भारत को एयर डिफेंस और प्लेटफॉर्म अपग्रेड में तेजी लाने की सख्त जरूरत है.
रूस ने दिखाई मजबूत दोस्ती पहलगाम हमले पर जताई एकजुटता
रूसी रक्षा मंत्री ने इस मुलाकात में भारत के साथ दशकों पुराने रक्षा संबंधों को दोहराया और पहालगाम आतंकी हमले को ‘कायरतापूर्ण और भयावह’ बताते हुए भारत के प्रति एकजुटता जताई.
Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master’s degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, …और पढ़ें
Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master’s degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, … और पढ़ें
[ad_2]
Source link


