[ad_1]
नरसिंहपुर जिला अस्पताल में एक युवक ने 12वीं की छात्रा की चाकू से हमला कर हत्या कर दी। घटना शुक्रवार दोपहर करीब 3 बजे की है।
.
छात्रा की पहचान हीरालाल चौधरी की बेटी संध्या चौधरी के रूप में हुई है। वह एमएलबी स्कूल में पढ़ती थी। वह किसी काम से अस्पताल आई थी। इमरजेंसी वार्ड के 22 नंबर रूम के सामने काली शर्ट पहने एक युवक ने उस पर अचानक हमला कर दिया। हमले में छात्रा को गंभीर चोटें आईं। घटना के बाद अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई।
घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम और कोतवाली थाना प्रभारी गौरव चाटे सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। छात्रा को तुरंत भर्ती किया गया। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है। साथ ही घटना के कारणों की जांच की जा रही है। इस घटना के बाद अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठने लगे हैं।


[ad_2]
Source link



