[ad_1]
Last Updated:
Indus Waters Treaty News: जल शक्ति मंत्री सी आर पाटिल ने कहा कि पाकिस्तान का सिंधु जल संधि पर पत्र औपचारिकता है और भारत का रुख नहीं बदलेगा. उन्होंने कहा कि तीस्ता जल बंटवारे पर बांग्लादेश में राजनीतिक स्थिरता ज…और पढ़ें
भारत ने पाकिस्तान के साथ सिंधु जल संधि रद्द कर दिया है. (पीटीआई)
हाइलाइट्स
- भारत का सिंधु जल संधि पर रुख नहीं बदलेगा.
- पाकिस्तान का पत्र लिखना औपचारिकता मात्र है.
- तीस्ता जल बंटवारे पर बांग्लादेश में स्थिरता जरूरी.
नई दिल्ली. जल शक्ति मंत्री सी आर पाटिल ने बृहस्पतिवार को कहा कि सिंधु जल संधि के निलंबन को रद्द करने के लिए पाकिस्तान का पत्र लिखना एक औपचारिकता भर है और इससे इस मामले में भारत का रुख नहीं बदलने वाला है. पाकिस्तान ने भारत को कई बार पत्र लिखकर संधि पर अपने फैसले की समीक्षा करने को कहा है. पाटिल ने यहां संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि सिंधु जल संधि के तहत मिलने वाला पानी कहीं नहीं जाएगा.
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद सिंधु जल संधि को स्थगित कर दिया गया था. वहीं, जल शक्ति मंत्री ने बांग्लादेश के साथ लंबे समय से लंबित तीस्ता जल बंटवारे समझौते पर कहा कि इस पर किसी भी प्रगति के लिए पड़ोसी देश (बांग्लादेश) में राजनीतिक स्थिरता जरूरी है.
पाटिल ने एक सवाल के जवाब में संवाददाताओं से कहा, “बांग्लादेश में राजनीतिक स्थिति फिलहाल स्थिर नहीं है. इसलिए, यह देश कोई भी निर्णय लेने की स्थिति में नहीं है.” उन्होंने कहा, “जब वहां हालात कुछ ठीक हो जाएंगे, तभी हम आगे बढ़ पाएंगे.” बांग्लादेश में प्रवेश करने से पहले सिक्किम और पश्चिम बंगाल से होकर बहने वाली तीस्ता नदी उत्तरी बांग्लादेश में सिंचाई और कृषि के लिए महत्वपूर्ण है.
बांग्लादेश ने अपने किसानों की जरूरतों को पूरा करने के लिए, खास तौर पर शुष्क मौसम के दौरान, तीस्ता नदी के पानी का उचित हिस्सा मांगा है. हालांकि, भारत ने जल की अपनी आवश्यकताओं और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों के साथ आम सहमति बनाने की जरूरत का हवाला दिया है.
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h…और पढ़ें
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h… और पढ़ें
[ad_2]
Source link


