Home मध्यप्रदेश 16 cattle freed from traveler vehicle in Seoni | सिवनी में ट्रैवलर...

16 cattle freed from traveler vehicle in Seoni | सिवनी में ट्रैवलर वाहन से 16 मवेशियों को मुक्त कराया: गोवंश को नागपुर ले जाया जा रहा था, 10.55 लाख का माल जब्त; आरोपी ड्राइवर फरार – Seoni News

30
0

[ad_1]

सिवनी में बंडोल पुलिस ने गुरुवार को ट्रैवलर वाहन में लदे 16 मवेशियों को बरामद किया है। इन मवेशियों में 2 नाटा और 14 गाय शामिल हैं। मामला बांकी गांव सागर रोड का है। पुलिस वाहन और मवेशियों सहित कुल 10.55 लाख का माल जब्त किया। आरोपी ड्राइवर मौके से फरार

.

बंडोल थाना प्रभारी अर्पित भेराम ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक सफेद रंग की ट्रैवलर गाड़ी (MH27A9642) में गोवंश को नागपुर के कत्लखाने ले जाया जा रहा है। सूचना के आधार पर ग्राम बांकी सागर रोड पर नाकाबंदी की गई।

वाहन में गौवंशों को ठूंस कर भरा गया था।

वाहन में गौवंशों को ठूंस कर भरा गया था।

वाहन को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन चालक ने खतरनाक तरीके से गाड़ी घुमाकर भागने की कोशिश की। पुलिस ने पीछा किया और ग्राम ढाना पुलिया के पास वाहन को रोका गया। चालक मौके से फरार हो गया। बचाए गए सभी मवेशियों को गौशाला में सुरक्षित पहुंचाया गया है।

जांच में पता चला है कि यह वाहन पहले भी धूमा थाना क्षेत्र में अवैध गोवंश परिवहन में पकड़ा जा चुका है। पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मेहता ने गौवंश तस्करी की सूचना देने वाले मुखबिरों को नकद इनाम देने की घोषणा की है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here