Home मध्यप्रदेश Shivraj-Kailash’s closed door meeting in Indore | इंदौर में शिवराज-कैलाश की बंद...

Shivraj-Kailash’s closed door meeting in Indore | इंदौर में शिवराज-कैलाश की बंद कमरे में चर्चा: दोनों नेताओं ने 18 मिनिट की बातचीत, केंद्रीय राज्यमंत्री ठाकुर बाहर इंतजार करती रहीं – Indore News

15
0

[ad_1]

इंदौर में गुरुवार को केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने 18 मिनट तक बंद में कमरे में चर्चा की। इस दौरान केंद्रीय राज्यमंत्री सावित्री ठाकुर कमरे के बाहर खड़े होकर बैठक खत्म होने का इंतजार करती रही। हालांकि दोन

.

केंद्रीय राज्यमंत्री ठाकुर को 5 मिनट रुकने को कहा

इंदौर के सोयाबीन अनुसंधान केन्द्र में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान और कैलाश विजयवर्गीय ने पूरे 18 मिनट बंद कमरे में चर्चा की। इस दौरान विधायक मधु वर्मा, मनोज पटेल और बीजेपी नेता सावन सोनकर पास के कमरे में बैठे हुए थे। जबकि राज्यमंत्री सावित्री ठाकुर कमरे के बाहर इंतजार कर रही थी। वहां मौजूद अधिकारियों ने जब सावित्री ठाकुर के इंतजार करने की सूचना दी तो केंद्रीय मंत्री चौहान ने उन्हें 5 मिनट इंतजार करने को कहा। बता दें कि शिवराज सिंह चौहान और कैलाश विजयवर्गीय दोनों नेता 3 बजकर 13 मिनट पर कमरे में गए थे और लगभग 3 बजकर 30 मिनट में यानी पूरे 18 मिनट बाद कमरे से बाहर आए।

शिवराज ने संभाली ट्रैक्टर की स्टेयरिंग

इंदौर के सोयाबीन अनुसंधान केंद्र के खेत में केंद्रीय मंत्री चौहान ने ट्रैक्टर भी चलाया। उन्होंने कहा कि कृषि मंत्री नहीं किसान हूं। मेरे हर रोम में किसान और हर सांस में खेती है। आज पूरी एग्रीकल्चर टीम इंदौर में है। देश के सर्वश्रेष्ठ वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केंद्र के लोग, एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटीज के लोग राज्य और केंद्र सरकार के अधिकारी साथ है। हमने अभी विकसित कृषि संकल्प अभियान चलाया था ताकि लैब में होने वाले प्रयोग किसानों के बीच पहुंच सके। हम वैज्ञानिक अधिकारियों और कर्मचारियों को गांव में लेकर गए। आज हम सोयाबीन की फसल पर चर्चा करने वाले हैं। सोयाबीन की उत्पादकता बढ़ नहीं रही है, जिसे लेकर चर्चा करेंगे। अच्छी किस्म का सोयाबीन पैदा कर पाए ताकि देश को तेल आयात ना करना पड़े।

वैज्ञानिक अधिकारियों और कर्मचारियों को गांव में लेकर गए

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि हमने अभी विकसित कृषि संकल्प अभियान चलाया था, ताकि लैब में होने वाले प्रयोग किसानों के बीच पहुंच सके। हम वैज्ञानिक अधिकारियों और कर्मचारियों को गांव में लेकर गए। आज हम सोयाबीन की फसल पर चर्चा करने वाले हैं। सोयाबीन की उत्पादकता बढ़ नहीं रही है, जिसे लेकर चर्चा करेंगे। अच्छी किस्म का सोयाबीन पैदा कर पाए ताकि देश को तेल आयात ना करना पड़े। शिवराज सिंह ने कहा कि 1 लाख 32 हजार करोड़ का तेल विदेशों से आ रहा है। हमारी कोशिश होगी कि हम किसान भाइयों के साथ मिलकर ऐसा रास्ता निकाले, जिससे हम उत्पादन बढ़ाए। ताकि सोयाबीन की पैदावार करके तेल से भी भारत के भंडार को भर दें।

कृषि मंत्री को हाथ से बनी पेंटिंग गिफ्ट की

इंदौर में शिवानी हर्षित गुप्ता ने शिवराज को हाथ से बनी पेंटिंग गिफ्ट की। शिवानी ने बताया की शिवराज सिंह जब मुख्यमंत्री थे तब उन्होंने स्वरोजगार योजना लोन लेकर बुटीक का काम शुरू किया था। शिवानी ने 2014 में 5 लाख का लोन लिया था। आज 5 करोड़ का प्रोजेक्ट डाल रहे है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here