Home मध्यप्रदेश Sehore News:thieves Ransacked A Shop 100 Meters Away From The Police Station,...

Sehore News:thieves Ransacked A Shop 100 Meters Away From The Police Station, No Report Was Filed For Two Days – Madhya Pradesh News

14
0

[ad_1]

मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में चोरों ने एक थाने से महज 100 मीटर दूर स्थित दुकान में सेंध लगा दी। साथ ही, दुकानदार के परिवार को धमकी भी दी। दुकानदार का परिवार दुकान के ऊपर ही निवास करता है, जो खटपट की आवाज सुनकर नीचे आया था। लेकिन, हथियारबंद चोरों ने दुकानदार को धमकाकर वापस घर में भेज दिया। दुकानदार ने सूझबूझ दिखाते हुए पड़ोसियों को जगाने की कोशिश की, लेकिन खटपट की आवाज सुनकर चोर वहां से फरार हो गए। अब यह पूरा मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

Trending Videos

जानकारी के अनुसार, जिले के शाहगंज थाने से महज सौ मीटर दूर अशोक जोशी पिता नन्नूलाल जोशी की दुकान है। दुकान के दूसरे माले पर अशोक जोशी का परिवार निवास करता है। पुलिस को दिए आवेदन में अशोक जोशी ने कहा कि 22 जून की रात लगभग 3:30 बजे उनकी दुकान की शटर के ताले तोड़कर हथियारों से लैस तीन लोग अंदर घुस गए। इस दौरान अचानक उनके बेटे की नींद खुल गई। उसने पूछा- कौन हो? तो उनमें से एक बोला- चोर हैं। ऊपर रह रहे परिवार के अन्य सदस्यों ने भी आवाज लगाई तो चोरों ने कहा- हम 8-10 लोग हैं, चुप रहो। इसके बाद अशोक जोशी ने डर के कारण दरवाजे बंद कर लिए और पड़ोसियों को सूचना दी। करीब 15-20 मिनट में सभी भाई और मोहल्ले के लोग मौके पर पहुंच गए। इसी बीच पुलिस की गश्त गाड़ी का सायरन सुनाई दिया, जिससे डरकर चोर भाग निकले।

ये भी पढ़ें:  ‘अमर उजाला संवाद’ में हिस्सा लेंगे विश्वास सारंग; मध्य प्रदेश से जुड़े मुद्दों पर करेंगे चर्चा

घट सकती थी बड़ी वारदात

चोरों की निडरता और हौसले को देखते हुए अगर अशोक जोशी ने दरवाजे बंद नहीं किए होते, तो कोई बड़ी वारदात हो सकती थी। बताया जा रहा है कि घटना की जानकारी परिजनों ने तत्काल पुलिस को दे दी थी। सूचना पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई थी, लेकिन एफआईआर दर्ज करने में दो दिन लग गए। रविवार-सोमवार की रात की घटना की एफआईआर मंगलवार दोपहर को दर्ज की गई। एसडीओपी रवि शर्मा ने कहा- डायल-100 की टीम मौके पर पहुंची तो चोर भाग निकले। यह चोरी के प्रयास का मामला है, जिसकी जांच की जा रही है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here