मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में चोरों ने एक थाने से महज 100 मीटर दूर स्थित दुकान में सेंध लगा दी। साथ ही, दुकानदार के परिवार को धमकी भी दी। दुकानदार का परिवार दुकान के ऊपर ही निवास करता है, जो खटपट की आवाज सुनकर नीचे आया था। लेकिन, हथियारबंद चोरों ने दुकानदार को धमकाकर वापस घर में भेज दिया। दुकानदार ने सूझबूझ दिखाते हुए पड़ोसियों को जगाने की कोशिश की, लेकिन खटपट की आवाज सुनकर चोर वहां से फरार हो गए। अब यह पूरा मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार, जिले के शाहगंज थाने से महज सौ मीटर दूर अशोक जोशी पिता नन्नूलाल जोशी की दुकान है। दुकान के दूसरे माले पर अशोक जोशी का परिवार निवास करता है। पुलिस को दिए आवेदन में अशोक जोशी ने कहा कि 22 जून की रात लगभग 3:30 बजे उनकी दुकान की शटर के ताले तोड़कर हथियारों से लैस तीन लोग अंदर घुस गए। इस दौरान अचानक उनके बेटे की नींद खुल गई। उसने पूछा- कौन हो? तो उनमें से एक बोला- चोर हैं। ऊपर रह रहे परिवार के अन्य सदस्यों ने भी आवाज लगाई तो चोरों ने कहा- हम 8-10 लोग हैं, चुप रहो। इसके बाद अशोक जोशी ने डर के कारण दरवाजे बंद कर लिए और पड़ोसियों को सूचना दी। करीब 15-20 मिनट में सभी भाई और मोहल्ले के लोग मौके पर पहुंच गए। इसी बीच पुलिस की गश्त गाड़ी का सायरन सुनाई दिया, जिससे डरकर चोर भाग निकले।
चोरों की निडरता और हौसले को देखते हुए अगर अशोक जोशी ने दरवाजे बंद नहीं किए होते, तो कोई बड़ी वारदात हो सकती थी। बताया जा रहा है कि घटना की जानकारी परिजनों ने तत्काल पुलिस को दे दी थी। सूचना पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई थी, लेकिन एफआईआर दर्ज करने में दो दिन लग गए। रविवार-सोमवार की रात की घटना की एफआईआर मंगलवार दोपहर को दर्ज की गई। एसडीओपी रवि शर्मा ने कहा- डायल-100 की टीम मौके पर पहुंची तो चोर भाग निकले। यह चोरी के प्रयास का मामला है, जिसकी जांच की जा रही है।