[ad_1]
Last Updated:
Success Story: रायबरेली की मनीषा ने पीएम मुद्रा योजना से लोन लेकर चॉकलेट बनाने का काम शुरू किया. आज उनकी तकदीर बदल गई. आज वह हर महीने 2 से 3 लाख की कमाई कर रही हैं. वह पीएम मोदी को प्रेरणास्रोत मानती हैं.
सौरभ वर्मा/ रायबरेली : केंद्र सरकार द्वारा युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए कई तरह की योजनाएं संचालित की जा रही हैं, उन्हीं योजनाओं में से एक है प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, जो देश के युवाओं, महिलाओं के लिए आशा की एक नई किरण बन चुकी है. यह योजना सिर्फ एक ऋण योजना नहीं अपितु छोटे व्यापारियों, घरेलू उद्योग शुरू करने वालों को कारोबार शुरू करने का एक ऐसा साधन है. जिससे वह स्वयं को आत्मनिर्भर बनाने के साथ ही कई अन्य लोगों को रोजगार दे सकें. यूपी के रायबरेली जिले की रहने वाली मनीषा रावत की कहानी इसका एक जीता जागता उदाहरण है. कभी घर वालों पर निर्भर रहने वाली मनीषा रावत आज एक सफल युवा बिजनेस वूमेन होने के साथ ही सफल युवा उद्यमी भी हैं. उनकी सफलता की सबसे बड़ी वजह प्रधानमंत्री मुद्रा योजना है. जिसके जरिए वह एक सफल महिला युवा उद्यमी बनी हैं. बल्कि उन्हें समाज में एक नई पहचान स्थापित करने में भी सफलता मिली है.
पीएम मुद्रा योजना से मिली कारोबार को रफ्तार
पीएम मोदी से मिलने का सपना भी हुआ पूरा
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के 10 वर्ष पूरे होने पर बीते अप्रैल माह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर के 48 सफल उद्यमियों को अपने आवास पर मुलाकात के लिए निमंत्रण दिया था. उन्हीं 48 सफल युवा उद्यमियों में मनीषा रावत को भी मौका मिला था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हुई मुलाकात को यादगार बताते हुए मनीष रावत बताती हैं कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना प्रेरणा स्रोत मानती हूं. वह कहती हैं कि वह देश के युवाओं के लिए एक सच्चे मार्गदर्शक के रूप में काम कर रहे हैं. उनसे हम युवाओं को बहुत कुछ सीखने को मिल रहा है.
[ad_2]
Source link

