Home मध्यप्रदेश The RTO team seized several cars by posing as passengers | यात्री...

The RTO team seized several cars by posing as passengers | यात्री बन आरटीओ की टीम ने जप्त की कई कारें: निजी कार वाहनों का टैक्सी के रूप में नियम विरूद्ध व्यावसायिक उपयोग करने पर आरटीओ की कार्रवाई – Indore News

19
0

[ad_1]

कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर इंदौर जिले में वाहनों के नियम विरूद्ध संचालन पर क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। आरटीओ इंदौर की टीम द्वारा बुधवार को एयरपोर्ट क्षेत्र में निजी कार वाहनों का टैक्सी के रूप में नियम विरूद्ध

.

क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी प्रदीप कुमार शर्मा ने बताया कि लगातार शिकायतें प्राप्त हो रही थी कि एयरपोर्ट एवं उसके आस-पास के क्षेत्र में निजी कार वाहनों का टैक्सी के रूप में नियम विरूद्ध व्यवसायिक उपयोग किया जा रहा है। जिसके कारण नियमानुसार टैक्सी के रूप में संचालित वाहनों को अनावश्यक समस्या हो रही थी।

आरटीओ टीम ने योजनाबद्ध तरीके से त्वरित कार्यवाही करते हुए बुधवार को एयरपोर्ट और उसके आस-पास के क्षेत्र में यात्री बनकर अवैध रूप से संचालित निजी कार वाहन MP36C4143, MP09CQ0378, MP36C4143, MP09CF8491 aur MP09CW8257 को बुक कर यात्रा करते हुए विजयनगर स्थित पुराने आरटीओ कार्यालय परिसर में लाकर जप्त कर खड़ा किया गया है।

दण्डात्मक कार्रवाई की जा रही

आरटीओ अधिकारी ने बताया कि इन वाहनों पर नियमानुसार दण्डात्मक कार्रवाई की जा रही है। उक्त कार्रवाई की भनक लगते ही ऐसे अन्य वाहन इधर-उधर हो गए। उक्त कार्रवाई आकस्मिक रूप से निरंतर जारी रहेगी। ऐसे समस्त वाहन स्वामियों को निर्देशित किया गया है कि यदि वे अपनी वाहनों का टैक्सी के रूप में संचालन करना चाहते हैं तो परिवहन कार्यालय में उपस्थित होकर अपनी वाहनों को नियमानुसार टैक्सी के रूप में पंजीकृत कराकर परमिट, फिटनेस प्राप्त कर वैध दस्तावेजों के साथ ही संचालन करें।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here