Home मध्यप्रदेश Encroachment removed from forest land of three ranges in Satna | सतना...

Encroachment removed from forest land of three ranges in Satna | सतना में तीन रेंज की वन भूमि से अतिक्रमण हटाया: चित्रकूट, मझगवां और नागौद में 9 हेक्टेयर जमीन खाली कराई, बारिश से कार्रवाई रुकी – Satna News

19
0

[ad_1]

सतना में जंगल की जमीन से अतिक्रमण हटाने के लिए चल रहे अभियान के 7वें दिन वन विभाग की टीम ने चित्रकूट, मझगवां और नागौद रेंज की 4 बीटों में कार्रवाई की। मंगलवार को 9 हेक्टेयर वनभूमि कब्जामुक्त कराई गई, हालांकि बारिश के चलते कार्रवाई बीच में रोकनी पड़ी।

.

वन विभाग ने सतना और मैहर जिले में कुल 15 हजार हेक्टेयर वन भूमि चिन्हित की है। अब तक 883 हेक्टेयर जमीन से अवैध कब्जा हटाया जा चुका है।

चित्रकूट रेंज में 4 हेक्टेयर जमीन खाली वन परिक्षेत्र चित्रकूट की बीट चौरहा और सेंधौहन के कक्ष क्रमांक पी-61 और पी-62 में 4 हेक्टेयर जमीन अतिक्रमणमुक्त कराई गई। यहां पड़मनिया जागीर गांव के छोटे लाल यादव, भोला यादव, केरा यादव और माना यादव ने खेती के लिए कब्जा किया था। अतिक्रमण हटाने के साथ ही खंती भी खोद दी गई।

मझगवां रेंज में 3 हेक्टेयर पर चला बुलडोजर पटना बीट के कक्ष क्रमांक पी-845 में रेंजर पंकज दुबे के नेतृत्व में 3 हेक्टेयर जमीन पर की गई कार्रवाई। झिंगोदर बीट के कक्ष क्रमांक पी-329 में रेंजर पूर्वी सिंह ने एक हेक्टेयर वनभूमि से अतिक्रमण हटाया।

तेज बरसात के कारण मंगलवार को कुछ स्थानों पर कार्रवाई रोकनी पड़ी। विभाग अब मौसम साफ होने पर आगे की प्रक्रिया जारी रखेगा।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here