Home मध्यप्रदेश Two hours of rain in Rajgarh | राजगढ़ में दो घंटे झमाझम...

Two hours of rain in Rajgarh | राजगढ़ में दो घंटे झमाझम बारिश: खिलचीपुर की निचली कॉलोनियों में जलभराव, किसानों को बुआई में मिलेगी मदद – rajgarh (MP) News

32
0

[ad_1]

राजगढ़ जिले में मंगलवार शाम 7 बजे के बाद कई हिस्सों में झमाझम बारिश हुई। करीब दो घंटे तक रुक-रुक कर तेज और मध्यम बारिश का दौर चलता रहा, जिससे गर्मी से राहत मिली और मौसम ठंडा व सुहावना हो गया।

.

राजगढ़, खिलचीपुर और सारंगपुर में अच्छी बारिश हुई, जबकि माचलपुर और जीरापुर में रिमझिम फुहारें गिरीं। खिलचीपुर में लगातार बारिश के कारण कुछ निचली कॉलोनियों में हल्का जलभराव हुआ। स्थिति गंभीर नहीं रही, लेकिन गलियों में जमा पानी से लोगों को असुविधा हुई। बारिश के साथ बहती ठंडी हवा ने मौसम को और भी सुहावना बना दिया। शहर में चाय की दुकानों पर भीड़ देखी गई।

कई निचली कॉलोनियों में जलभराव हो गया।

कई निचली कॉलोनियों में जलभराव हो गया।

किसानों के लिए यह बारिश फसलों की बुआई की तैयारी के लिहाज से फायदेमंद मानी जा रही है। वहीं नगर परिषद के लिए यह संकेत है कि तेज बारिश की स्थिति में जलनिकासी की व्यवस्था पर तुरंत ध्यान देना ज़रूरी होगा।

मौसम विभाग ने आगामी 24 से 48 घंटे में और बारिश की संभावना जताई है। इसे जिले में मानसून की औपचारिक शुरुआत माना जा रहा है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here