[ad_1]
धार में लिव-इन में रह रहे 19 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। युवती अपने दो दोस्तों के साथ युवक को निजी अस्पताल लेकर पहुंची थी, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। प्रांरभिक जा
.
डेढ़ साल से लिव-इन में रह रहे थे दोनों
घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की दीनदयालपुरम कॉलोनी की है। यहां रोहित पिता शैलेंद्र (19) और मनीषा पिता राजेश (20) डेढ़ साल से किराए के मकान में साथ रह रहे थे।
युवक वेल्डिंग का काम करता था और युवती के साथ मेडिकल कोर्स की पढ़ाई भी कर रहा था। सोमवार को दोनों घर पर अकेले थे। इसी दौरान युवती ने अपने दो दोस्तों को फोन करके घर बुलाया। देर रात उन्हीं दोस्तों के साथ रोहित को लेकर निजी अस्पताल पहुंचे थे। जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। मंगलवार सुबह युवक के शव का पोस्टमॉर्टम डॉक्टरों के पैनल द्वारा कराया गया। पुलिस ने पीएम की वीडियोग्राफी भी कराई है।

मंगलवार को पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया।
सीएचसी प्रभारी बोले- मृत अवस्था में अस्पताल लाया गया था सीएचसी प्रभारी डॉ. रविंद्र वास्कले के मुताबिक युवक को मृत अवस्था में ही अस्पताल लाया गया था। एफएसएल और फिंगरप्रिंट टीम ने मौके का निरीक्षण किया है और फिलहाल घर को बंद कर दिया गया है। जांच जारी है।
भाई बोला- जो हुआ, उसकी जांच होनी चाहिए मंगलवार सुबह गांव से युवक के परिजन अस्पताल पहुंचे। भाई राजा चौहान ने बताया कि मुझे एक लड़की का फोन आया था कि आपके भाई के साथ गलत हुआ है। मैंने अपने दोस्त को भेजा, तब तक रोहित को अस्पताल लाया जा चुका था। राजा ने कहा कि मेरे भाई के साथ जो गलत हुआ है, उसकी जांच होनी चाहिए।
[ad_2]
Source link



