Home मध्यप्रदेश Demand for road and drain in the colony | सागर में सड़क...

Demand for road and drain in the colony | सागर में सड़क नहीं बनी तो भोपाल रोड करेंगे जाम: साईं वाटिका कॉलोनी के रहवासी पहुंचे कलेक्टोरेट, कहा-20 दिन में सड़क बनवाए प्रशासन – Sagar News

37
0

[ad_1]

कालोनी के रहवासियों ने मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन।

सागर के भोपाल रोड पर स्थित साईं वाटिका कॉलोनी के रहवासी मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। उन्होंने मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा कि राजीव नगर वार्ड में स्थित साईं वाटिका कॉलोनी सभी अनुमतियां लेकर बनाई गई है। कॉलोनी वैध है और नगर निगम

.

बावजूद इसके अब तक कॉलोनी में न तो सड़क बनी है और न ही नालियां हैं। जिस कारण रहवासी परेशान हैं। उन्होंने कहा कि भोपाल रोड से कॉलोनी के अंदर आने-जाने वाले मुख्य मार्ग पर गड्‌ढे हैं। जिनमें बारिश का पानी जमा होता है। रहवासी आवागमन के लिए परेशान होते हैं। दुर्घटनाएं भी होती हैं। उन्होंने सीसी रोड बनाने की मांग की। कॉलोनी में नालियां नहीं हैं। जिस कारण से घरों से निकलने वाला गंदा पानी खाली प्लाट में जमा होता है। जिससे मच्छरों का प्रकोप बढ़ रहा है।

मांगें पूरी नहीं होने पर भोपाल रोड पर करेंगे चक्काजाम।

मांगें पूरी नहीं होने पर भोपाल रोड पर करेंगे चक्काजाम।

बीमारी फैलने का खतरा रहता है। कॉलोनी में सीवर लाइन प्रोजेक्ट का लाभ नहीं मिला है। जिसे जल्द दिलाया जाए। कॉलोनी के रहवासियों ने कहा कि कई बार नगर निगम को आवेदन दे चुके हैं। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। आगामी 20 दिन में कॉलोनी की समस्याओं को समाधान नहीं किया गया तो रहवासी भोपाल रोड पर चक्काजाम करेंगे।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here