[ad_1]
मारपीट के दौरान टोल बूथ में एक बच्चा मौजूद था।
भोपाल-इंदौर राजमार्ग स्थित सीहोर के अमलाहा टोल प्लाजा पर वाहन चालकों और टोलकर्मियों के बीच मारपीट हुई। टोल शुल्क को लेकर शुरू हुए विवाद में दो लोग घायल हो गए। एक घायल की स्थिति गंभीर होने पर उसे भोपाल रेफर किया गया है।
.
घटना सोमवार शाम 4.40 बजे हुई। पुलिस ने आष्टा, हकीमाबाद और सीहोर क्षेत्र के 10 से ज्यादा लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। टोल प्लाजा पर तैनात बाउंसरों ने वाहन चालकों से ज्यादा टोल वसूली को लेकर मारपीट की।
फ्री में गाड़ी निकलवाने की बात पर हुआ विवाद सब इंस्पेक्टर अविनाश भोपले के अनुसार, आरोपियों ने वाहन फ्री में निकलवाने की बात पर टोल कर्मचारियों के साथ मारपीट की। करीब 20-21 अज्ञात लोगों ने डंडों और फावड़ों से हमला किया तथा टोल ऑफिस में घुसकर तोड़फोड़ की।

बाउंसरों ने वाहन चालकों से ज्यादा टोल वसूली को लेकर मारपीट की।
झड़प के दौरान टोल बूथ में एक बच्चा मौजूद था टोल प्लाजा प्रबंधन ने पुलिस को केवल यात्रियों द्वारा की गई मारपीट का फुटेज दिया है। बाउंसरों द्वारा की गई मारपीट का वीडियो नहीं दिया गया। झड़प के दौरान टोल बूथ में एक बच्चा मौजूद था, जो हिंसा देखकर डर गया और रोने लगा।
मारपीट मामले में इसके खिलाफ मामला दर्ज हुआ है- 1. इंद्रा कालोनी निवासी अमन राठौर(24) पिता राजेंद्र राठौर 2. सेमिनरी रोड आष्टा निवासी राहुल ठाकुर 3. चुपड़िया निवासी शेरसिंह राठौर पिता प्रल्हाद राठौर 4. वीर मेवाड़ा 5. रंगा कुशवाह 6. चुपड़िया निवासी गब्बर 7. इंद्रा कालोनी निवासी (चोट हाथ) अभिषेक सिंह 8. हसीनाबाद निवासी रोहित मेवाड़ा 9. संजय कुशवाह उर्फ किलर 10. जयपाल मेवाड़ा मुंडला
10 से ज्यादा लोगों के खिलाफ FIR दर्ज एसडीओपी आकाश अमलकर के अनुसार, पुलिस नियमानुसार कार्रवाई कर रही है और मामले की जानकारी जुटाई जा रही है। सब इंस्पेक्टर अविनाश भोपले ने बताया कि एक दर्जन से ज्यादा लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
एक दर्जन से ज्यादा बाउंसर तैनात बता दें कि इससे कुछ दिन पहले भी टोल प्लाजा पर इसी तरह की घटना हुई थी। टोल कर्मियों ने एक दर्जन से ज्यादा बाउंसर तैनात कर रखे हैं, जो यात्रियों के साथ दुर्व्यवहार करते हैं।
[ad_2]
Source link



