[ad_1]
Last Updated:
बीआरओ ने सिक्किम में अपनी इंजीनियरिंग और दृढ़ संकल्प का शानदार प्रदर्शन किया. बीआरओ ने चुनौतीपूर्ण और जोखिम भरे हालात में रिकॉर्ड समय में तीन पुल बनाए.
बीआरओ इस कदम से बचाव कार्य में भी मिल रही है मदद.
नई दिल्ली. बॉर्डर रोड आर्गनाइजेशन (बीआरओ) ने सिक्किम में अपनी इंजीनियरिंग और दृढ़ संकल्प का शानदार प्रदर्शन किया. बीआरओ ने चुनौतीपूर्ण और जोखिम भरे हालात में रिकॉर्ड समय में तीन पुल बनाए. इनमें जीमा में 150 फीट लंबा फुट सस्पेंशन ब्रिज, रबमचु में 80 फीट का पुल और मुनशिथांग में 20 फीट का पुल शामिल है.
प्रोजेक्ट स्वास्तिक के तहत राहत कार्य
कठिन परिस्थितियों में बड़ी उपलब्धि
बीआरओ के अनुसार ये पुल बहुत ही मुश्किल परिस्थितियों में बनाए गए हैं. सिक्किम के पहाड़ी इलाकों में मौसम और भौगोलिक चुनौतियों में काम करना मुश्किल था. फिर भी, BRO ने अपनी तकनीकी विशेषज्ञता और मेहनत से यह कार्य समय पर पूरा किया. BRO द्वारा सिक्किम में कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. इन पुलों ने न केवल आवागमन को आसान बनाया, बल्कि आपदा के समय लोगों को राहत भी पहुंचाई.
[ad_2]
Source link


