Home देश/विदेश Israel US Iran War: तेल और गैस पर नजर… कौन होगा अमेरिका...

Israel US Iran War: तेल और गैस पर नजर… कौन होगा अमेरिका और इजरायल का अगला निशाना, फारूक अब्दुल्ला ने अरब देशों को दी चेतावनी

39
0

[ad_1]

Last Updated:

Israel Iran War: फारूक अब्दुल्ला ने अरब देशों को चेताया कि इजरायल और अमेरिका उनके तेल और गैस पर नजर रखे हुए हैं. उन्होंने कहा कि युद्ध बढ़ने से सभी देशों की आर्थिक स्थिति पर गंभीर असर पड़ेगा.

कौन होगा अमेरिका और इजरायल का अगला निशाना, अरब देशों को किसने दी चेतावनी?

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ बेंजामिन नेतन्याहू. (फाइल फोटो)

हाइलाइट्स

  • फारूक अब्दुल्ला ने अरब देशों को इजरायल-अमेरिका से सावधान किया.
  • अब्दुल्ला ने कहा कि तेल और गैस पर इजरायल-अमेरिका की नजर.
  • युद्ध बढ़ने से सभी देशों की आर्थिक स्थिति पर असर पड़ेगा.

श्रीनगर. नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने सोमवार को अरब देशों को चेतावनी दी कि इजरायल और अमेरिका का अगला निशाना वही होंगे क्योंकि उनके तेल और गैस पर दोनों देशों की नजर है. उन्होंने कहा, “यह उनकी (अमेरिका की) लंबे समय से नीति रही है कि ईरान को परमाणु शक्ति नहीं बनना चाहिए. यहां तक ​​कि क्षेत्र के सुन्नी देश भी इसके खिलाफ हैं, लेकिन उनमें बोलने का साहस नहीं है.”

अब्दुल्ला ने यहां नवा-ए-सुबह में पार्टी की बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा, “आज वे सोचते हैं कि ईरान पर हमला हुआ है, लेकिन मैं आपके माध्यम से उन्हें चेतावनी देना चाहता हूं कि एक दिन इजरायल उन पर भी हमला करेगा, क्योंकि वे तेल और गैस जैसी उनकी संपत्ति चाहते हैं. इजराइल केवल एक मुखौटा है, अमेरिका उसके ठीक पीछे खड़ा है.”

पश्चिम एशिया में युद्ध के विकराल रूप लेने के असर के बारे में पूछे जाने पर जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे सभी देशों की आर्थिक स्थिति पर गंभीर असर पड़ेगा. उन्होंने कहा, “मुझे उम्मीद है कि (अन्य) विश्व शक्तियां स्थिति पर नजर रख रही हैं. अगर यह (युद्ध) बढ़ता है, तो हर देश की आर्थिक स्थिति बर्बादी की ओर बढ़ जाएगी. उन्हें इसे रोकने की कोशिश करनी चाहिए और मैं प्रार्थना करता हूं कि वे सफल हों, क्योंकि भारत में भी हमारी स्थिति बहुत खराब है.”

जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल करने की शर्तों को लेकर मीडिया के एक धड़े में आई खबरों पर प्रतिक्रिया देते हुए अब्दुल्ला ने आरोप लगाया कि मीडिया झूठ फैला रहा है. नेकां नेता ने कहा, “उन्हें (शर्तों के बारे में) किसने बताया? क्या उनके समक्ष किसी ने रहस्योद्घाटन किया? यहां मीडिया झूठ फैलाने में माहिर है, वह सच नहीं बोलता. राज्य का दर्जा जम्मू-कश्मीर के लोगों का अधिकार है. यह उन पर कोई एहसान नहीं है.”

Rakesh Ranjan Kumar

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h…और पढ़ें

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h… और पढ़ें

homenation

कौन होगा अमेरिका और इजरायल का अगला निशाना, अरब देशों को किसने दी चेतावनी?

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here