Home मध्यप्रदेश Stone pelting on Shatabdi Express in Gwalior | ग्वालियर में शताब्दी एक्सप्रेस...

Stone pelting on Shatabdi Express in Gwalior | ग्वालियर में शताब्दी एक्सप्रेस पर पथराव: बिरला नगर-रायरू स्टेशन के बीच हुआ पथराव, AC कोच का कांच टूटा – Gwalior News

34
0

[ad_1]

पत्थर लगने के बाद एसी कोच का कांच टूटा।

ग्वालियर में रविवार की रात भोपाल से दिल्ली के बीच चलने वाली शताब्दी एक्सप्रेस पर कुछ लोगों ने पथराव कर दिया। पथराव की घटना ट्रेन के ग्वालियर स्टेशन गुजरने के बाद बिरला नगर-रायरू स्टेशन के बीच हुई है। पत्थरबाजी में शताब्दी एक्सप्रेस के एसी कोच सी-5 का

.

तत्काल ट्रेन में चल रहे टीसी को मामले की सूचना दी गई। कन्ट्रोल रूम को सूचना मिलने के बाद जीआरपी, आरपीएफ ने बिरला नगर से रायरू के बीच सर्चिंग की है, लेकिन कोई पत्थर बाज हाथ नहीं आया है।

बिरला नगर-रायरू के बीच एसी कोच का कांच टूटा

ग्वालियर के गोविंदपुर निवासी रेलशिया श्रीवास्तव रविवार रात को ग्वालियर स्टेशन से नई दिल्ली जाने के लिए शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन में सवार हुई थीं। उनका AC कोच सी-5 में रिजर्वेशन था। ग्वालियर स्टेशन से ट्रेन निकलने के बाद अभी बिरला नगर स्टेशन को क्रॉस की ही थी कि अचानक साइड विंडो वाली सीट पर एक पत्थर आकर कांच में लगा। पत्थर लगने से तेज आवाज आई।

जिस पर साइड विंडो सीट पर सफर कर रही रेलशिया श्रीवास्तव अचानक डर गईं। कोच का कांच भी चटक गया। शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन के ऊपर पथराव की खबर से वहां हंगामा मच गया। आसपास के कोच के लोग भी वहां एकत्रित हो गए। मामले की सूचना ट्रेन में टीसी को दी गई और कन्ट्रोल को सूचित किया गया। जिस पर कंट्रोल से सूचना मिलने पर आरपीएफ के जवान बिरलानगर से रायरू के बीच भी पहुंचे लेकिन उन्हें कोई नहीं मिला।

सी-5 कोच के यात्रियों के बयान लिए जा रहे हैं

रेलवे ने इस घटना की जांच शुरू कर दी है। जिस कोच पर पथराव हुआ है, उस कोच में सफर कर रहे यात्रियों के घटना के संबंध में बयान लिए जा रहे हैं। जिससे जांच में सही बात सामने आ सके।

सोनागिर के साथ एजी ऑफिस पुल पर भी हो चुका है पथराव इसी माह में 12 जून को सोनागिर रेलवे स्टेशन के साथ ही ग्वालियर स्टेशन से पहले एजी ऑफिस पुल के पास भी पथराव हो चुका है। एजी पुल के पास एक मानसिक युवक ने पत्थर फेंका था।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here