[ad_1]
Last Updated:
Gold coins Found inside Sea: दुनियाभर में कुछ ऐसे रहस्य छिपे हैं, जिनके बारे में हमें जानकारी नहीं होती. अगर हम जानते भी हैं, तो उन्हें ढूंढा नहीं जा सका है. एक ऐसा ही 300 साल पुराना रहस्य वैज्ञानिकों के हाथ लग…और पढ़ें
समंदर में मिला खजाना. (Credit- Canva)
हम दुनिया के इतिहास में ऐसी कई घटनाओं के बारे में सुनते और पढ़ते आए हैं, जिन्हें कभी देखा नहीं है. एक ऐसा ही इतिहास दबा हुआ है समंदर की तलहटी में, जिसे 300 साल से वैज्ञानिक ढूंढ रहे हैं. अब इससे जुड़ी हुई एक ऐसी जानकारी उजागर हुई है, जिसे जानकर रिसर्चर्स भी हैरान रह गए. चलिए आपको बताते हैं ये सदियों पुराना राज़, जिसकी चर्चा हर तरफ है.
2000 फीट गहराई में मिला खजाना
अब वैज्ञानिकों ने समुद्र की गहराई में बिखरे सोने के सिक्कों का अध्ययन किया है. ये सिक्के गहराई में 2,000 फीट अंदर जाकर मिले हैं. कोलंबिया की नौसेना और अन्य शोध संस्थानों के विशेषज्ञों ने इन सिक्कों की तस्वीरें रिमोटली ऑपरेटेड व्हीकल्स की मदद से लीं और उनकी बारीकी से जांच की. इस जांच में उन्हें जो पता चला वो अहम है क्योंकि जो सिक्के मिले हैं, वो उस दौर में अमेरिका की प्रमुख मुद्रा थे. ये हाथ से बने हुए सिक्के हैं, जिन्हें कॉब्स कहा जाता है. इन्हें गोल्ड या सिल्वर या गोल्ड इनगट से काटकर बनाया जाता था.
सोने के सिक्कों की पूरा जखीरा. (Credit- Canva)
स्पेनिश साम्राज्य के प्रतीक हैं सिक्के
खजाने के कितने दावेदार?
सैन जो गैलेन, जिसे शिपव्रेक्स का होली ग्रेल कहा जाता है. ये शिप साल 1708 में कार्टाजेना के पास डूब गया था. जहाज पर करीब 600 सदस्य सवार थे, जिनमें से अधिकतर क्रू मेंबर्स मारे गए. ये जहाज स्पेन से लौट रहा था, जब ब्रिटिश नौसेना से लड़ाई में डूब गया. 2015 में पहली बार इस ऐतिहासिक जहाज का मलबा खोजा गया लेकिन इसकी सटीक लोकेशन आज भी गुप्त रखी गई है, ताकि लुटेरों से इसकी सुरक्षा हो सके. इस खजाने पर कोलंबिया, स्पेन, बोलिविया के क़हरा क़हरा समुदाय और अमेरिका की Sea Search Armada कंपनी ने दावा किया है. कोलंबिया ने मई 2024 में इसे संरक्षित पुरातात्विक स्थल घोषित कर दिया. ये खोज न केवल ऐतिहासिक महत्व की है, बल्कि औपनिवेशिक लूट और साम्राज्यवादी विरासत की भी याद दिलाती है.
News18 में Offbeat डेस्क पर कार्यरत हैं. इससे पहले Zee Media Ltd. में डिजिटल के साथ टीवी पत्रकारिता भी अनुभव रहा है. डिजिटल वीडियो के लेखन और प्रोडक्शन की भी जानकारी . टीवी पत्रकारिता के दौरान कला-साहित्य के सा…और पढ़ें
News18 में Offbeat डेस्क पर कार्यरत हैं. इससे पहले Zee Media Ltd. में डिजिटल के साथ टीवी पत्रकारिता भी अनुभव रहा है. डिजिटल वीडियो के लेखन और प्रोडक्शन की भी जानकारी . टीवी पत्रकारिता के दौरान कला-साहित्य के सा… और पढ़ें
[ad_2]
Source link


