Home मध्यप्रदेश Electricity load increased in the city, tripping is happening every hour, supply...

Electricity load increased in the city, tripping is happening every hour, supply remains stalled for 4 to 8 hours, people are distressed | भिंड में बिजली संकट, रोजाना 4 से 8 घंटे कटौती: बढ़ते बिजली लोड से हर घंटे ट्रिपिंग; गर्मी से परेशान हो रहे लोग – Bhind News

34
0

[ad_1]

भिंड शहर और आसपास के क्षेत्रों में बिजली संकट गंभीर होता जा रहा है। रोजाना अलग-अलग इलाकों में 4 से 8 घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहती है। भीषण गर्मी में लोग परेशान हैं, लेकिन किसी भी राजनीतिक दल या जनप्रतिनिधि ने अब तक इस समस्या को लेकर कोई ठोस पहल न

.

मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों के अनुसार, शहर में बढ़ता लोड समस्या की मुख्य वजह है। उपभोक्ता नए उपकरण जैसे कूलर, पंखे, एसी लगा रहे हैं, लेकिन स्वीकृत लोड नहीं बढ़वा रहे। इससे ट्रांसफॉर्मर और ग्रिड पर अतिरिक्त भार पड़ रहा है, जिससे बार-बार फॉल्ट और ट्रिपिंग हो रही है।

पिछले 24 घंटों में कई बार बिजली गुल

पिछले 24 घंटों में स्वास्थ्य नगर और महावीर गंज में शनिवार दोपहर को चार घंटे बिजली गुल रही। ट्रांसफॉर्मर खराब होने की वजह बताई गई। स्थानीय निवासियों की शिकायत के बावजूद दो से तीन घंटे तक आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी।

लहार क्षेत्र के दबोह कस्बे में शनिवार रात 12 बजे से पूरी रात बिजली नहीं आई। लोगों को गर्मी से बचने के लिए छतों पर रात गुजारनी पड़ी। स्थानीय समाजसेवी लक्ष्मी कौरव ने बताया कि बिजली की कोई निश्चित टाइमिंग नहीं है।

बिजली कंपनी के महाप्रबंधक अमरेश शुक्ला ने कहा कि जब तक उपभोक्ता स्वीकृत लोड नहीं बढवाएंगे, सप्लाई सिस्टम को अपग्रेड नहीं किया जा सकेगा। उन्होंने उपभोक्ताओं से स्वीकृत लोड बढ़वाने की अपील की है, ताकि नई सप्लाई व्यवस्था के लिए प्रस्ताव तैयार कर स्वीकृति ली जा सके।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here