[ad_1]
नई दिल्ली. दुनिया उन्हें मिस्टर बीस्ट के नाम से जानती है, असली नाम है जिमी डोनाल्डसन. उम्र महज 27 साल, लेकिन तमगा मिला है दुनिया के सबसे कम उम्र के सेल्फ मेड अरबपति का. फोर्ब्स की हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, दुनिया के इस सबसे अमीर यूट्यूबर की संपत्ति 1 अरब डॉलर (करीब 8,350 करोड़ रुपये) से ज्यादा हो चुकी है. खास बात ये कि वे दुनिया के उन 16 अरबपतियों में शामिल हैं जो 30 की उम्र से पहले अरबपति बने. मगर जिमी इनमें एकमात्र ऐसे शख्स हैं जिन्होंने अपनी दौलत खुद कमाई है. उनकी संपत्ति ने प्यूडाईपाई (341 करोड़), टॉम क्रूज (7,662 करोड़), शाहरुख खान (7,465 करोड़), और जॉनी डेप (851 करोड़) जैसे दिग्गजों को भी पीछे छोड़ दिया है.
12 साल की उम्र से बना रहे वीडियो
कम वीडियो, बड़ा धमाका
जहां आम यूट्यूबर्स हर दिन वीडियो पोस्ट करते हैं, वहीं जिमी महीने में कभी एक तो कभी तीन वीडियो ही डालते हैं, लेकिन हर वीडियो पर औसतन 10 करोड़ व्यूज मिलते हैं. 2023 में टाइम मैगजीन ने उन्हें दुनिया के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की लिस्ट में शामिल किया, जबकि 2024 में फोर्ब्स ने उन्हें सबसे ज्यादा कमाई करने वाला यूट्यूब क्रिएटर घोषित किया.
यूट्यूब से बाहर भी बना रखा है ब्रांड
मरने से पहले कर देंगे सब कुछ दान
जिमी का कहना है, “मेरा लक्ष्य पैसे कमाना है, लेकिन मरने से पहले हर एक पाई दान कर दूंगा.” 2024 में उन्होंने ऐलान किया कि यूट्यूब से हुई कमाई में से ऑपरेशनल खर्च घटाकर बाकी सब दान कर देंगे. अब तक वे 511 करोड़ रुपये से ज्यादा दान कर चुके हैं.
उन्होंने 1,000 से ज्यादा लोगों की मोतियाबिंद की सर्जरी करवाई, 100 से अधिक कारें गिफ्ट की और अपने 27वें जन्मदिन पर फॉलोअर्स को 43 लाख रुपये बांटे. 2019 में ही उन्होंने कह दिया था — “अमीरों को दूसरों की मदद करनी चाहिए, मैं यही करूंगा.”
[ad_2]
Source link


