Home मध्यप्रदेश 4 hour power cut in Neemuch tomorrow | नीमच में कल 4...

4 hour power cut in Neemuch tomorrow | नीमच में कल 4 घंटे बिजली कटौती: सुबह 7 से 11 बजे तक चलेगा मेंटनेंस कार्य, कई इलाके होंगे प्रभावित – Neemuch News

38
0

[ad_1]

नीमच में प्री-मानसून मेंटेनेंस के कारण 22 जून यानी कल रविवार को 11 केवी मेसी शोरूम फीडर की बिजली सप्लाई बंद रहेगी। सहायक यंत्री (शहर) के अनुसार सप्लाई सुबह 7 बजे से 11 बजे तक बंद रहेगी।

.

इस दौरान शहर के कई प्रमुख क्षेत्र प्रभावित होंगे। इनमें सरदार मोहल्ला, शांति नगर और फव्वारा चौक शामिल हैं। सिविल हॉस्पिटल कॉलोनी, एसपी कार्यालय और शास्त्री नगर में भी बिजली नहीं रहेगी।

इन इलाकों में होगी बिजली कटौती

राजीव नगर, बगीचा नंबर 4, 5, 10, 13 और मेहनोत नगर भी प्रभावित होंगे। सुंदरम टॉकीज, माधवगंज मोहल्ला और कोर्ट मोहल्ला में भी सप्लाई बंद रहेगी। नया बाजार, विनोबागंज और पटेल चाल क्षेत्र में भी कटौती होगी।

महाराणा बंगला, जवाहर नगर और गांधी नगर में भी बिजली नहीं रहेगी। चौधरी हॉस्पिटल, गुप्ता हॉस्पिटल, डॉ. देवधर और डाक बंगला क्षेत्र भी प्रभावित होंगे। विभाग ने सूचित किया है कि आवश्यकता पड़ने पर बिजली बंद करने का समय घटाया या बढ़ाया जा सकता है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here