[ad_1]
Last Updated:
Jammu Kashmir News: फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल न होने पर उनकी पार्टी सुप्रीम कोर्ट जाएगी. उन्होंने इजरायल-ईरान संघर्ष पर शांति की दुआ की. अब्दुल्ला ने पहलगाम हमले पर सुरक्षा क…और पढ़ें
नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला. (फाइल फोटो)
हाइलाइट्स
- फारूक अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल करने की मांग की.
- अब्दुल्ला ने कहा कि उनके लिए सुप्रीम कोर्ट का रास्ता खुला हुआ है.
- पहलगाम आतंकी हमले को लेकर भी फारूक अब्दुल्ला ने कई सवाल खड़े किए.
अनंतनाग. नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने शनिवार को कहा कि यदि जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल करने में अत्यधिक देरी हुई, तो उनकी पार्टी सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी. फारूक अब्दुल्ला ने दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के कोकेरनाग इलाके में पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा, “चुनाव के बाद लोग चाहते थे कि उनके मुद्दों का तुरंत समाधान हो, लेकिन राज्य का दर्जा (बहाल न किया जाना) हमें ऐसा करने से रोक रहा है. लोगों की कई मांगें हैं जैसे कि वे चाहते हैं कि वह (नेशनल कॉन्फ्रेंस के विधायक अल्ताफ कालू) मंत्री बनें, लेकिन जब तक राज्य का दर्जा बहाल नहीं हो जाता, यह कैसे संभव है?”
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, “मैं दुआ करता हूं कि अल्लाह इजरायल और ईरान दोनों को सद्बुद्धि दे और (डोनाल्ड) ट्रंप को भी सद्बुद्धि प्रदान करे, ताकि वह युद्ध की नहीं शांति की बात करें. मुद्दों का समाधान केवल शांतिपूर्ण तरीके से ही हो सकता है और शांति के बिना कुछ भी हासिल नहीं किया जा सकता.”
उन्होंने कहा, “हम अभी तक पहलगाम के हमलावरों को नहीं ढूंढ पाए हैं. हम कहते हैं कि हम अब एक शक्तिशाली राष्ट्र हैं और हमारा कोई मुकाबला नहीं है, लेकिन हम उन चारों को नहीं ढूंढ पाए हैं.” पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोग मारे गये, जिनमें अधिकतर टूरिस्ट थे.
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h…और पढ़ें
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h… और पढ़ें
[ad_2]
Source link


