Home देश/विदेश Jammu Kashmir Statehood: फारूक अब्दुल्ला क्यों दे रहे सुप्रीम कोर्ट जाने की...

Jammu Kashmir Statehood: फारूक अब्दुल्ला क्यों दे रहे सुप्रीम कोर्ट जाने की धमकी, पहलगाम आतंकी हमले को लेकर पूछे तीखे सवाल

41
0

[ad_1]

Last Updated:

Jammu Kashmir News: फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल न होने पर उनकी पार्टी सुप्रीम कोर्ट जाएगी. उन्होंने इजरायल-ईरान संघर्ष पर शांति की दुआ की. अब्दुल्ला ने पहलगाम हमले पर सुरक्षा क…और पढ़ें

फारूक अब्दुल्ला क्यों दे रहे SC जाने की धमकी, पहलगाम हमले पर पूछे तीखे सवाल

नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला. (फाइल फोटो)

हाइलाइट्स

  • फारूक अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल करने की मांग की.
  • अब्दुल्ला ने कहा कि उनके लिए सुप्रीम कोर्ट का रास्ता खुला हुआ है.
  • पहलगाम आतंकी हमले को लेकर भी फारूक अब्दुल्ला ने कई सवाल खड़े किए.

अनंतनाग. नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने शनिवार को कहा कि यदि जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल करने में अत्यधिक देरी हुई, तो उनकी पार्टी सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी. फारूक अब्दुल्ला ने दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के कोकेरनाग इलाके में पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा, “चुनाव के बाद लोग चाहते थे कि उनके मुद्दों का तुरंत समाधान हो, लेकिन राज्य का दर्जा (बहाल न किया जाना) हमें ऐसा करने से रोक रहा है. लोगों की कई मांगें हैं जैसे कि वे चाहते हैं कि वह (नेशनल कॉन्फ्रेंस के विधायक अल्ताफ कालू) मंत्री बनें, लेकिन जब तक राज्य का दर्जा बहाल नहीं हो जाता, यह कैसे संभव है?”

उन्होंने कहा, “हम जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा मिलने का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन अगर वे (केंद्र) लंबा समय लेंगे, तो हमारे पास सुप्रीम कोर्ट जाने के अलावा कोई विकल्प नहीं होगा. मुझे उम्मीद है कि जब राज्य का दर्जा बहाल होगा, तो हमें सभी अधिकार मिलेंगे.” इजरायल-ईरान संघर्ष को लेकर नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष ने कहा कि वह अल्लाह से दुआ करते हैं कि वह दोनों देशों को युद्ध रोकने की सदबुद्धि प्रदान करें.

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, “मैं दुआ करता हूं कि अल्लाह इजरायल और ईरान दोनों को सद्बुद्धि दे और (डोनाल्ड) ट्रंप को भी सद्बुद्धि प्रदान करे, ताकि वह युद्ध की नहीं शांति की बात करें. मुद्दों का समाधान केवल शांतिपूर्ण तरीके से ही हो सकता है और शांति के बिना कुछ भी हासिल नहीं किया जा सकता.”

इससे पहले, अब्दुल्ला ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित भी किया. अब्दुल्ला ने 22 अप्रैल के पहलगाम हमले का जिक्र करते हुए कहा कि हमलावर बड़ी संख्या में सुरक्षाबलों और ड्रोन जैसी तकनीकों की मौजूदगी के बावजूद बैसरन तक पहुंचने और हमला करने में कामयाब रहे. अब्दुल्ला ने सवाल किया, “उन्होंने (केंद्र ने) कहा कि हमने यहां आतंकवाद को खत्म कर दिया है, फिर वे (पहलगाम के हमलावर) कहां से आए? हमारे पास इतने सारे बल, इतने सारे ड्रोन आदि हैं. वे चार (हमलावर) कहां से आए?”

उन्होंने कहा, “हम अभी तक पहलगाम के हमलावरों को नहीं ढूंढ पाए हैं. हम कहते हैं कि हम अब एक शक्तिशाली राष्ट्र हैं और हमारा कोई मुकाबला नहीं है, लेकिन हम उन चारों को नहीं ढूंढ पाए हैं.” पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोग मारे गये, जिनमें अधिकतर टूरिस्ट थे.

Rakesh Ranjan Kumar

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h…और पढ़ें

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h… और पढ़ें

homenation

फारूक अब्दुल्ला क्यों दे रहे SC जाने की धमकी, पहलगाम हमले पर पूछे तीखे सवाल

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here