Home मध्यप्रदेश A youth who returned from Gujarat is missing in Shivpuri | गुजरात...

A youth who returned from Gujarat is missing in Shivpuri | गुजरात से लौटा युवक शिवपुरी में लापता: 15 दिन से नहीं मिला सुराग, परिजन और ब्राह्मण समाज ने एसपी को दिया ज्ञापन – Shivpuri News

36
0

[ad_1]

शिवपुरी के तेंदुआ थाना क्षेत्र के ग्राम खैरोना निवासी 22 वर्षीय रोहित शर्मा पिछले 15 दिनों से लापता है। रोहित गुजरात की एक प्राइवेट कंपनी में काम करता था।

.

रोहित के पिता नकटूराम शर्मा के अनुसार, उनका बेटा 7 जून को कंपनी छोड़कर शिवपुरी आया था। उसी दिन रोहित के चाचा अरविंद शर्मा ने कंपनी के सुपरवाइजर देवेंद्र शर्मा से बात की। देवेंद्र ने बताया कि रोहित शिवपुरी के लिए निकल गया है। वीडियो कॉल पर रोहित ने खुद भी शिवपुरी पहुंचने की पुष्टि की थी। बृजेंद्र रावत नामक व्यक्ति के मुताबिक, रोहित को घोड़ा चौराहा स्थित होटल में देखा गया था। वह राहुल नामक युवक के साथ मनियर शिवपुरी में तीन दिन तक रुका था। इसके बाद से उसका कोई पता नहीं है।

ब्राह्मण समाज ने कार्रवाई की मांग करते हुए ज्ञापन दिया।

ब्राह्मण समाज ने कार्रवाई की मांग करते हुए ज्ञापन दिया।

16 जून को गुमशुदगी दर्ज कराई

परिजनों ने 16 जून को कोतवाली शिवपुरी में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। अब परिजनों के साथ ब्राह्मण समाज ने भी एसपी को ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने रोहित के मोबाइल और संबंधित नंबरों की कॉल डिटेल्स की जांच की मांग की है।

कोतवाली प्रभारी कृपाल सिंह राठौड़ ने बताया कि पुलिस युवक की तलाश में जुटी हुई है। रोहित के नहीं मिलने से पूरा परिवार चिंतित है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here