Home मध्यप्रदेश Nimari singer’s new song on Operation Sindoor | ऑपरेशन सिंदूर पर निमाड़ी...

Nimari singer’s new song on Operation Sindoor | ऑपरेशन सिंदूर पर निमाड़ी गायक का नया गीत: खरगोन के हरिओम पटेल ने पाकिस्तान को दी चेतावनी, सेना के पराक्रम को समर्पित – Khargone News

36
0

[ad_1]

खरगोन जिले के छोटी ऊन गांव के लोकगायक हरिओम पटेल ने भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर नया देशभक्ति गीत तैयार किया है। गीत की लाइनें हैं- “पाकिस्तान का नक्शे से हम नाम मिटाएंगे, प्रभु राम के वंशज हैं हम करके दिखाएंगे।”

.

गीत के जरिए सेना के पराक्रम का बखान किया गया है और पहलगाम आतंकी घटना को लेकर पाकिस्तान को चेतावनी दी गई है। हरिओम पटेल ने कहा,

QuoteImage

गीत के माध्यम से पड़ोसी देश को संदेश दिया है कि अब भारत बदल चुका है। यह राम का देश है, जो छेड़ने पर छोड़ता नहीं।

QuoteImage

गीत को धीरज सक्सेना (दिल्ली) ने लिखा है। संगीत मंगल रत्नेश ने दिया है। रिकॉर्डिंग और मिक्सिंग खरगोन के गौरव जोशी और अंकुर जोशी ने की है।

पटेल के 70 से अधिक निमाड़ी भजन अब तक हरिओम पटेल के 70 से अधिक निमाड़ी भजन आ चुके हैं। यह पहला मौका है जब उन्होंने हिंदी में देशभक्ति पर आधारित ओजस्वी गीत गाया है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here