[ad_1]
खरगोन जिले के छोटी ऊन गांव के लोकगायक हरिओम पटेल ने भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर नया देशभक्ति गीत तैयार किया है। गीत की लाइनें हैं- “पाकिस्तान का नक्शे से हम नाम मिटाएंगे, प्रभु राम के वंशज हैं हम करके दिखाएंगे।”
.
गीत के जरिए सेना के पराक्रम का बखान किया गया है और पहलगाम आतंकी घटना को लेकर पाकिस्तान को चेतावनी दी गई है। हरिओम पटेल ने कहा,
गीत के माध्यम से पड़ोसी देश को संदेश दिया है कि अब भारत बदल चुका है। यह राम का देश है, जो छेड़ने पर छोड़ता नहीं।

गीत को धीरज सक्सेना (दिल्ली) ने लिखा है। संगीत मंगल रत्नेश ने दिया है। रिकॉर्डिंग और मिक्सिंग खरगोन के गौरव जोशी और अंकुर जोशी ने की है।
पटेल के 70 से अधिक निमाड़ी भजन अब तक हरिओम पटेल के 70 से अधिक निमाड़ी भजन आ चुके हैं। यह पहला मौका है जब उन्होंने हिंदी में देशभक्ति पर आधारित ओजस्वी गीत गाया है।
[ad_2]
Source link



