Home मध्यप्रदेश Crusher businessman dies under suspicious circumstances in Rajgarh | राजगढ़ में क्रेशर...

Crusher businessman dies under suspicious circumstances in Rajgarh | राजगढ़ में क्रेशर कारोबारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत: बॉडी पर धारदार हथियार के निशान, हत्या की आशंका; पुलिस जांच में जुटी – rajgarh (MP) News

40
0

[ad_1]

राजगढ़ के नरसिंहगढ़ में शुक्रवार देर रात एक क्रेशर कारोबारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बॉडी पर धारदार हथियार से चोट के निशान मिलने के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही है। मृतक की पहचान 45 वर्षीय मकसूद खिलजी निवासी वार्ड क्रमांक 11 सुभाष चौक

.

जानकारी के अनुसार, रात करीब 10 बजे मकसूद अचानक घबराई हालत में अपने क्रेशर प्लांट पर पहुंचा। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, वह कुछ देर बाद बेहोश होकर गिर पड़ा। मौके पर मौजूद लोगों ने देखा कि उसके शरीर पर धारदार हथियार से हमले के निशान थे। आनन-फानन में उसे नरसिंहगढ़ के शासकीय अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के दौरान ही उसकी हालत और बिगड़ गई। डॉक्टरों ने उसे रेफर करने की तैयारी की, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

मकसूद की मौत की जानकारी लगते ही मौके बड़ी संख्या में लोग पहुच गए।

मकसूद की मौत की जानकारी लगते ही मौके बड़ी संख्या में लोग पहुच गए।

परिजनों में आक्रोश, अस्पताल में पुलिस बल तैनात घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन, समाजजन और बड़ी संख्या में लोग अस्पताल पहुंच गए। देखते ही देखते अस्पताल परिसर में तनाव की स्थिति बन गई। एहतियातन पुलिस बल तैनात किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए नरसिंहगढ़ टीआई, एसडीओपी सहित राजगढ़ एसपी अमित तोलानी भी मौके पर पहुंचे और घटनाक्रम की जानकारी ली।

हत्या की आशंका, पुलिस ने गठित की जांच टीम पुलिस अधिकारियों ने पुष्टि की है कि मृतक के शरीर पर धारदार हथियार से चोट के स्पष्ट निशान मिले हैं। प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। मामले की जांच के लिए विशेष टीम बनाई गई है। पुलिस कई एंगल से जांच कर रही है। इनमें मकसूद के गादिया पहुंचने का कारण, शरीर पर लगे घावों की प्रकृति और स्थान, निजी रंजिश या लूटपाट का एंगल शामिल हैं।

मकसूद के परिजनों और समाजजनों ने इस मौत को सुनियोजित हत्या बताया है और उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। उन्होंने प्रशासन से आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की भी अपील की है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here