Home मध्यप्रदेश Indore News: Historic Yoga Day Celebration At Rajwada With Thousands Of Participants...

Indore News: Historic Yoga Day Celebration At Rajwada With Thousands Of Participants – Amar Ujala Hindi News Live

39
0

[ad_1]

प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी 21 जून को 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जायेगा। इस दिन योग पर आधारित अनेक कार्यक्रमों के आयोजन होंगे। साथ ही सामूहिक योग के कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेंगे। राजवाड़ा पर सामूहिक योग का कार्यक्रम होगा। पर्यटन को बढ़ावा देने की दृष्टि से यह आयोजन पहली बार ऐतिहासिक इमारत राजवाड़ा पर किया जा रहा है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केन्द्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया होंगे। 

Trending Videos

Indore News: 3 साल में बनने वाली कोर्ट बिल्डिंग 6 साल में भी नहीं बनी, मंत्री की सख्ती का भी नहीं दिख रहा असर

राजवाड़ा पर कई संस्थाएं आएंगी

यह कार्यक्रम 21 जून को ठीक सुबह 6 बजे से प्रारंभ होगा। प्रात: 6:30 बजे से 6:40 तक भोपाल से मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के उद्बोधन का सीधा प्रसारण किया जायेगा। प्रात: 6:40 बजे से 7:00 तक विशाखापट्टनम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उद्बोधन का सीधा प्रसारण होगा। प्रात: 7 बजे से 7:45 तक सामान्य योग प्रोटोकाल का योगाभ्यास किया जायेगा। इस कार्यक्रम में विद्यार्थी, युवा, नागरिक आदि सामूहिक योग करेंगे। बताया गया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ज्योतिरादित्य सिंधिया के अलावा नगरीय प्रशासन एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, सांसद शंकर लालवानी, विधायकगण आदि भी मौजूद रहेंगे।

हर पंचायत और वार्ड में होंगे आयोजन

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सिद्धार्थ जैन ने बताया कि राज्य शासन के निर्देशानुसार इंदौर जिले में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रम हेतु व्यापक तैयारियां की जा रही हैं। अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का कार्यक्रम जिले के पंचायत मुख्यालयों तथा पंचायत के अन्य ग्रामों एवं सभी नगरीय निकाय मुख्यालय एवं समस्त वार्डों में जनप्रतिनिधियों के सहयोग से किया जायेगा।

यहां पर करें पंजीयन

जिले में योग आयोजन कराने वाली समस्त संस्थाओं से अपील की गई है कि अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर वे योग के कार्यक्रम आयोजित करें। इसके लिये https://yoga.ayush.gov.in/yoga-sangam पर अपना पंजीयन अवश्य करें। इंदौर के नागरिकों से भी अपील की गई है कि वे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित कार्यक्रमों में सहभागिता करें।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here