Home अजब गजब न जॉब, न ट्रेनिंग, इंटरनेट को जरिया बना बनी सफल उद्यमी, आज...

न जॉब, न ट्रेनिंग, इंटरनेट को जरिया बना बनी सफल उद्यमी, आज कर रही लाखों को प्रेरित

36
0

[ad_1]

जौनपुर-  जौनपुर की अंकिता सिंह ने इस कहावत को सच कर दिखाया है. एक साधारण गृहिणी से सफल उद्यमी बना जा सकता है. आज उनका सफर कई महिलाओं और युवाओं के लिए प्रेरणा बन गया है. अपने हाथ के हुनर यानी मैक्राम क्राफ्ट डिजाइनिंग से उन्होंने न केवल पहचान बनाई, बल्कि आत्मनिर्भरता की मिसाल भी कायम की है.

शौक से शुरू हुआ सफर, बना प्रोफेशन
अंकिता सिंह, एक मां और घरेलू महिला होने के साथ-साथ रचनात्मकता की मिसाल है. उन्होंने अपने खाली समय में शौकिया तौर पर मैक्राम (Macrame) बनाना शुरू किया. शुरुआत में उन्होंने कुछ प्लांटर हैंगिंग्स और वॉल डेकोर बनाए, जिन्हें देखकर लोगों ने खूब सराहा. यह सराहना ही उनके आत्मविश्वास का आधार बनी, उन्होंने इसे एक व्यवसाय के रूप में अपनाने का फैसला किया.

2021 में किया ऑनलाइन सफर का आगाज
साल 2021 में अंकिता ने सोशल मीडिया और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से अपने प्रोडक्ट्स बेचने की शुरुआत की. ग्राहकों की बढ़ती संख्या और ऑर्डर्स को देखते हुए उन्होंने खुद की वेबसाइट भी शुरू कर दी. आज उनके हैंडमेड मैक्राम वॉल हैंगिंग्स, कीचेन, झूले और पॉट होल्डर देश-विदेश में बिक रहे हैं.

कोई प्रोफेशनल ट्रेनिंग नहीं, सिर्फ जुनून और लगन
अंकिता की सबसे बड़ी ताकत है आत्मनिर्भरता और आत्मविश्वास. उन्होंने किसी तरह की औपचारिक ट्रेनिंग नहीं ली, बल्कि यूट्यूब और ऑनलाइन ट्यूटोरियल्स की मदद से खुद ही सब सीखा. उनका यह जुनून ही था जिसने उन्हें कारीगरी के उस मुकाम पर पहुंचा दिया जहां वे आज हैं.

दुनियाभर में पसंद किए जा रहे डिजाइन
Instagram, Etsy, Amazon और Meesho जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म ने उनके हुनर को एक ग्लोबल मंच दिया. उनके डिजाइनों में भारतीय पारंपरिकता और आधुनिकता का बेहतरीन मेल दिखता है. यही कारण है कि देश ही नहीं, बल्कि विदेशों से भी उनके प्रोडक्ट्स को खूब पसंद किया जाता है.

हर महीने कमा रहीं ₹1 लाख से अधिक
आज अंकिता हर महीने ₹1 लाख से भी ज्यादा की कमाई कर रही हैं. यह कमाई केवल पैसों तक सीमित नहीं है, बल्कि आत्मसम्मान और आत्मनिर्भरता की भी कमाई है. अब उनका उद्देश्य है अन्य महिलाओं को इस कला में प्रशिक्षित कर आत्मनिर्भर बनाना. वे अपने घर पर एक छोटा-सा वर्कशॉप शुरू करने की योजना में हैं.

लोकल 18 से खास बातचीत में अंकिता बताती हैं कि मुझे नहीं लगा था कि एक दिन मेरा शौक मेरी पहचान बन जाएगा. इंटरनेट और सोशल मीडिया आज के दौर में किसी वरदान से कम नहीं है, बस जरूरत है अपने अंदर के हुनर को पहचानने और उस पर भरोसा करने की.

प्रेरणा हैं अंकिता की कहानी
अंकिता की कहानी उन महिलाओं के लिए प्रेरणा है जो घरेलू जिम्मेदारियों में अपने सपनों को पीछे छोड़ देती हैं. साथ ही, यह कहानी उन युवाओं के लिए भी एक मिसाल है जो खुद का व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं लेकिन शुरुआत करने से डरते हैं. यह साबित करता है कि जब हुनर, मेहनत और सही प्लेटफॉर्म मिल जाए, तो किस्मत भी बदल सकती है.

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here