Home अजब गजब HDB Financial Services IPO: चार दिन बाद खुलेगा इस साल का सबसे...

HDB Financial Services IPO: चार दिन बाद खुलेगा इस साल का सबसे बड़ा आईपीओ, चेक करें प्राइस बैंड और जीएमपी

36
0

[ad_1]

Last Updated:

HDB Financial IPO : एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड का IPO 25 जून को खुलेगा और 27 जून तक रिटेल निवेशक पैसा लगा सकेंगे. ₹12,500 करोड़ के इस आईपीओ का प्राइस बैंड ₹700-₹740 प्रति शेयर है.

4 दिन बाद खुलेगा इस साल का सबसे बड़ा आईपीओ, चेक करें प्राइस बैंड और GMP

ग्रे मार्केट में एचडीबी फाइनेंशियल आईपीओ के शेयर प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं.

हाइलाइट्स

  • एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज का IPO 25 जून को खुलेगा.
  • ₹12,500 करोड़ के आईपीओ का प्राइस बैंड ₹700-₹740 प्रति शेयर है.
  • शेयर 2 जुलाई को BSE और NSE पर लिस्ट होंगे.

नई दिल्‍ली. एचडीएफसी बैंक की सब्सिडियरी, एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड का IPO 25 जून को खुलेगा. रिटेल निशक इस आईपीओ में 27 जून तक पैसा लगा सकेंगे. यह साल 2025 का अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ होगा. ₹12,500 करोड़ के इस आईपीओ का प्राइस बैंड ₹700-₹740 प्रति शेयर तय किया गया है. आईपीओ का 10% हिस्सा एचडीएफसी बैंक के शेयरहोल्डर्स के लिए रिजर्व रहेगा. आईपीओ का लगभग 31.44% रिटेल निवेशकों के लिए, 44.92% क्‍यूआईबी और  13.48% एनआईआई के लिए आरक्षित किया गया है. शेयरों का अलॉटमेंट 30 जून को होगा और शेयर 2 जुलाई को BSE और NSE दोनों पर लिस्ट होंगे.

एचडीबी फाइनेंशियल आईपीओ में ₹2,500 करोड़ का फ्रेश इश्यू और इसकी पैरेंट कंपनी एचडीएफसी बैंक द्वारा ₹10,000 करोड़ का ऑफर फॉर सेल होगा. HDB फाइनेंशियल सर्विसेज में एचडीएफसी बैंक की हिस्सेदारी 94.3 फीसदी है. प्राइस बैंड के हाई एंड पर कंपनी का मूल्यांकन करीब ₹61,400 करोड़ होगा. कंपनी आईपीओ से हासिल रकम का इस्तेमाल अपने टियर-I कैपिटल बेस को मजबूत करने के लिए करेगी, जिससे भविष्य की कैपिटल जरूरतों जैसेकि अतिरिक्त ऋण वितरण के लिए मदद मिलेगी.

शेयरधारक कोटे के लिए शर्त

निवेशकों को शेयरधारक कोटे में पात्र होने के लिए उनके पास कम से कम एक एचडीएफसी बैंक का शेयर होना चाहिए. यानी जिनके पास एचडीएफसी बैंक के शेयर हैं, वे निवेशक आईपीओ में शेयरहोल्डर्स कोटे में बोली लगा सकते हैं. इससे उनके आईपीओ अलॉट होने की संभावना बढ़ जाएगी. शेयरधारक कोटा में पात्रता के लिए कट-ऑफ डेट 19 जून, 2025 थी.

RBI के निर्देश के बाद लि​स्टिंग का फैसला

HDB Financial सर्विसेज को लिस्ट करने का फैसला रिजर्व बैंक (RBI) के अक्टूबर 2022 के उस निर्देश के बाद आया, जिसमें ऊपरी श्रेणी की NBFC को तीन वर्षों के भीतर शेयर बाजार में लिस्ट होना अनिवार्य किया गया था. आईपीओ के बाद भी एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज एचडीएफसी बैंक की सहायक कंपनी बनी रहेगी, जो लागू रेगुलेशंस के प्रावधानों के अंतर्गत है.

एचडीबी फाइनेंशियल आईपीओ जीएमपी

ग्रे मार्केट पर नजर रखने वाली वेबसाइट आईपीओवॉचडॉटइन के मुताबिक,  एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज आईपीओ का जीएमपी ग्रे मार्केट प्रीमियम 9 फीसदी है. आईपीओ के शेयर अभी ग्रे मार्केट में 75 रुपये प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं. जीएमपी के हिसाब से देखें तो एचडीबी फाइनेंशियल आईपीओ की लिस्टिंग अपर प्राइस बैंड 740 रुपये के मुकाबले 815 रुपये पर हो सकती है.

(Disclaimer: IPO में किया गया निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. यदि आप आईपीओ में पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्‍टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)

homebusiness

4 दिन बाद खुलेगा इस साल का सबसे बड़ा आईपीओ, चेक करें प्राइस बैंड और GMP

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here