Home देश/विदेश पहला पति पंसद नहीं आया, दूसरे को परिवार वालों ने मार डाला,...

पहला पति पंसद नहीं आया, दूसरे को परिवार वालों ने मार डाला, फिर अकेली रह गई करिश्मा, ऑनर किलिंग की खौफनाक कहानी

35
0

[ad_1]

Last Updated:

Ajmer News: अजमेर से अपहरण कर नागौर में मौत के घाट उतारे गए सहदेव हत्याकांड के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. यह कहानी नागौर की लड़की करिश्मा की है. करिश्मा के मायके वालों ने उसके पति का अपहरण कर मौत…और पढ़ें

पहला पति पंसद नहीं आया, दूसरे को परिवार वालों ने मार डाला, अकेली रह गई करिश्मा

करिश्मा की मांग है कि दोषियों को फांसी की सजा दी जाए.

हाइलाइट्स

  • करिश्मा के पति सहदेव की ऑनर किलिंग
  • करिश्मा के परिवार ने सहदेव का अपहरण कर हत्या की
  • पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया

अशोक सिंह भाटी.

अजमेर. यह दास्तां है एक ऐसी लड़की की जिसकी बचपन में ही शादी कर दी गई. लड़की ने जब समझ पकड़ी तो उसे यह शादी पसंद नहीं आई. उसने इस शादी को मानने से इनकार कर दिया. लिहाजा उसका गौना भी नहीं हो पाया. बाद में लड़की ने जब जवानी की दहलीज पर कदम रखा और वह समझदार हुई तो एक लड़के की तरफ आकर्षित हो गई. लड़की ने उसे अपना जीवन साथी चुनने का फैसला कर लिया. उसने परिवार के तमाम विरोध को दरकिनार उस लड़के से कोर्ट में शादी रचा ली. लेकिन यह लड़की के परिवार वालों को रास नहीं आया. लिहाजा उन्होंने उसे मार डाला. इससे यह लड़की फिर अकेली हो गई. इस लड़की का नाम है करिश्मा.

अजमेर के सिविल लाइन थानाप्रभारी शंभू सिंह ने बताया कि मामला 13 जून का है. ऑनर किलिंग का शिकार हुआ सहदेव नागौर का रहने वाला था. सहदेव अपने दोस्त के साथ परीक्षा देने के लिए अजमेर आया था. यहां से उसका अपहरण कर लिया गया. बाद में उसकी जली हुई लाश एक खेत में पड़ी मिली. पुलिस ने जांच की तो सामने आाया कि सहदेव ने चार साल पहले अपनी दोस्त करिश्मा के साथ शादी करने का वादा किया. दोनों ने बीते दिनों कोर्ट में लव मैरिज कर ली थी.

सहदेव परीक्षा देने आया तो उसका अपहरण कर लिया
हालांकि सहदेव की भी पहले शादी हो चुकी थी. लेकिन उसका तलाक हो चुका है. जबकि करिश्मा का अभी तक विधिवत तलाक नहीं हुआ है. बताया जा रहा है कि उसके पूर्व पति की भी दूसरी शादी हो चुकी है. करिश्मा पढ़ाई के सिलसिले में जायल रह रही थी. सहदेव और करिश्मा ने शादी कोर्ट मैरिज कर ली. बाद में दोनों साथ रहने लग गए. लेकिन यह बात करिश्मा के परिजनों को हजम नहीं हुई. इससे नाराज करिश्मा के परिजनों ने सहदेव का अपहरण कर लिया.

सहदेव को मारपीट कर मौत के घाट उतार दिया गया
पहले उसके साथ क्रूरतापूर्वक मारपीट की गई और बाद में उसे मार दिया गया. इस हत्याकांड में मुख्य तौर पर आधा दर्जन से ज्यादा लोग शामिल बताए जा रहे हैं. पुलिस ने जांच के बाद करिश्मा के परिवार के दो लोगों कीनाराम और ओमप्रकाश को गिरफ्तार कर लिया है. ये करिश्मा के ताऊ और उसका बेटा है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर डिमांड पर लिया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. इस मामले में अभी लड़की के पिता, चाचा और बड़े पिता समेत एक महिला फरार है.

सहदेव का परिवार ही मेरा परिवार है
थानाप्रभारी ने बताया कि उनकी तलाश की जा रही है लेकिन उनका अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है. करिश्मा और सहदेव की जान-पहचान पढ़ाई करने के दौरान हुई थी. करिश्मा अभी सहदेव के घर पर ही है. उसका कहना है कि सहदेव का परिवार ही उसका परिवार है. सहदेव को मारने वालों को फांसी की सजा होनी चाहिए. बहरहाल यह मामला नागौर और इससे सटे अजमेर मे खासा चर्चा में बना हुआ है.

(इनपुट- प्रकाश तंवर)

Sandeep Rathore

संदीप ने 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की शुरुआत की. कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर भी रह चुके हैं. 2017 से News18 से जुड़े हैं.

संदीप ने 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की शुरुआत की. कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर भी रह चुके हैं. 2017 से News18 से जुड़े हैं.

homerajasthan

पहला पति पंसद नहीं आया, दूसरे को परिवार वालों ने मार डाला, अकेली रह गई करिश्मा

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here