Home मध्यप्रदेश Former director of private school in Sohagpur accused of molestation | प्राइवेट...

Former director of private school in Sohagpur accused of molestation | प्राइवेट स्कूल के पूर्व डायरेक्टर पर छेड़छाड़ का आरोप: छात्रा बोली- पीछा कर घर में आया, छेड़ा फिर अपशब्द कहे, जान से मारने धमकाया – narmadapuram (hoshangabad) News

34
0

[ad_1]

नर्मदापुरम जिले के सोहागपुर में एक निजी स्कूल के पूर्व डायरेक्टर पर छेड़छाड़ का केस दर्ज हुआ। 25 साल की एक कॉलेज छात्रा ने छेड़छाड़, अपशब्द और जान से मारने की धमकी देने का केस दर्ज कराया है।

.

मामले में सोहागपुर थाना पुलिस आरोपी पंकज यादव को पुलिस तलाश रही है।

पुलिस के अनुसार पीड़िता 25 साल की है, थाना क्षेत्र में ही रहती है। आरोपी पंकज यादव कुछ दिनों से पीड़िता से बात करने के लिए पीछा कर रहा था। 12 जून की रात को वो पीड़िता के घर भी पहुंच गया था। उसने अपशब्द कहे और जान से मारने की धमकी भी दी।

आरोपी की इन हरकतों से तंग आकर पीड़िता ने सोहागपुर थाने में शिकायत की। एसआई मेघा उदेनिया ने पीड़िता के बयान लेकर आरोपी पंकज यादव के खिलाफ छेड़छाड़ का केस दर्ज किया। आरोपी की तलाश की जा रही है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here