Home मध्यप्रदेश Drain worth 49 crores collapsed in three days in Rajgarh | राजगढ़...

Drain worth 49 crores collapsed in three days in Rajgarh | राजगढ़ में 49 करोड़ की नाली तीन दिन में ढही: PWD ने कहा- दोबारा बनवाएंगे; ठेकेदार पर कार्रवाई का नहीं दिया जवाब – rajgarh (MP) News

37
0

[ad_1]

पार्षद पति का आरोप- मलबा डालकर खड़ा किया ढांचा।

राजगढ़ के खिलचीपुर में 49 करोड़ रूपए की लागत से बनी नवनिर्मित नाली पहली बारिश में ही ढह गई। इसे वार्ड 10 की गायत्री कॉलोनी में तीन दिन पहले ही बनाया गया था।

.

स्थानीय पार्षद पति राकेश जायसवाल ने बताया कि गुरुवार को आधे घंटे की मामूली बारिश में ही पूरी नाली गिर गई। उन्होंने निर्माण सामग्री की गुणवत्ता पर सवाल उठाए। जायसवाल के अनुसार शहर के कई जगहों पर इसी तरह का निर्माण हो रहा है। नालियों में मलबा डालकर केवल ढांचा खड़ा किया जा रहा है।

जगह-जगह पानी भरने को लेकर जताई चिंता नागरिकों ने सोशल मीडिया पर इस निर्माण कार्य की कमियों को लेकर नाराजगी दिखाई है। सड़क पर जगह-जगह पानी भरने और निर्माण की खराब गुणवत्ता को लेकर लोगों ने चिंता जताई।

गायत्री कॉलोनी में तीन दिन पहले ही बनी थी नाली।

गायत्री कॉलोनी में तीन दिन पहले ही बनी थी नाली।

‘नाली का पुनर्निर्माण कराया जाएगा’ PWD के एसडीओ हर्षित चौधरी ने निर्माण में कमी को स्वीकार किया। उन्होंने कहा कि गायत्री कॉलोनी में गिरी नाली का लेवल गलत था। उन्होंने आश्वासन दिया कि नाली का पुनर्निर्माण कराया जाएगा। साथ ही पुराने ड्रेनेज को नई नाली से जोड़ने की योजना बनाई जा रही है, जिससे पानी का निकास सुचारु रूप से हो सके।

एसडीओ ने विभागीय जवाब में न तो ठेकेदार पर कोई सख्त करवाई का जिक्र किया, न ही निर्माण की गुणवत्ता की समीक्षा को लेकर बात कही।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here