Home मध्यप्रदेश Procession of the son of Nasir, a goon who demanded extortion money...

Procession of the son of Nasir, a goon who demanded extortion money | गुंडा टैक्स मांगने वाले नासिर के बेटे का निकला जुलूस: खंडवा पुलिस ने उसी मोहल्ले में घुमाया, जहां फैला रहा था दहशत – Khandwa News

33
0

[ad_1]

पुलिस ने गुंडे अमन का जुलूस निकाला।

खंडवा में गुंडा टैक्स मांगने और मारपीट करने वाले बदमाशों पर पुलिस ने कार्रवाई की है। मोघट पुलिस ने बाप-बेटे पर केस दर्ज किया। गुरुवार को बेटे अमन को गिरफ्तार कर जुलूस निकाला गया।

.

अमन का जुलूस उसी खानशाहवली कॉलोनी में निकाला गया, जहां वह लोगों में दहशत फैला रहा था। टीआई धीरेश धारवाल ने बताया, “जिस क्षेत्र में इन्होंने आतंक मचाया, वहीं इनका जुलूस निकाला ताकि लोग निर्भय होकर थाने में शिकायत कर सकें।” अमन के पिता नासिर की तलाश जारी है।

क्या है मामला मंगलवार रात नासिर और अमन ने एक युवक से गुंडा टैक्स मांगा। मना करने पर मारपीट की। युवक ने थाने में शिकायत की। पुलिस ने अमन को पकड़ लिया, लेकिन नासिर फरार हो गया।

नासिर पर दर्ज हैं 28 केस अमन के पिता नासिर के खिलाफ हत्या, दंगे, अवैध वसूली, आर्म्स एक्ट समेत 28 केस दर्ज हैं। आरोप है कि उसने बुरहानपुर में एक व्यक्ति को जिंदा जलाया था।

अमन पर भी 5 केस अमन हाल ही में बालिग हुआ है। उस पर पहले से दंगे, मारपीट, आबकारी एक्ट और आर्म्स एक्ट के 5 केस दर्ज हैं। अमन सोशल मीडिया पर गुंडागर्दी के वीडियो भी पोस्ट करता था।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here