[ad_1]
हरदा में कांग्रेस के संगठन सर्जन अभियान के तहत नए जिलाध्यक्ष के चयन की प्रक्रिया तेज हो गई है। दिल्ली से आए पर्यवेक्षकों ने ब्लॉक स्तर पर पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं, सामाजिक और व्यापारी संगठनों से चर्चा कर रायशुमारी पूरी कर ली है। अब 16 दावेदारों में
.
हरदा सर्किट हाउस में मीडिया से चर्चा करते हुए गुरुवार को केंद्रीय पर्यवेक्षक एवं सांसद हरीश मीणा ने बताया कि जिलाध्यक्ष पद के लिए अब तक 16 आवेदन आए हैं। इन सभी में से छह नामों की पैनल बनाई जाएगी, जिसे पार्टी हाईकमान को सौंपा जाएगा।
मीणा ने बताया कि छह नामों की पैनल में 50 प्रतिशत भागीदारी एससी, एसटी, पिछड़ा वर्ग, महिला और युवा वर्ग को देने का मापदंड तय किया गया है।
बंद कमरे में दावेदारों से की चर्चा जिलाध्यक्ष पद के प्रमुख दावेदारों से बंद कमरे में चर्चा की गई। उनसे पूछा गया कि अगर वे अध्यक्ष बने तो संगठन में कैसे समन्वय बनाएंगे और चुनाव में पार्टी को जीत दिलाने के लिए क्या रणनीति अपनाएंगे। इस बार कांग्रेस कोई रिस्क नहीं लेना चाहती। पर्यवेक्षकों ने केवल नेताओं से नहीं, बल्कि आम कार्यकर्ताओं, सामाजिक संगठनों और व्यापारी वर्ग से भी राय ली है। कुल 1053 लोगों से राय ली गई।
पर्यवेक्षक मीणा ने साफ कहा है कि उन्हीं 16 दावेदारों में से छह नामों की पैनल बनाकर दिल्ली भेजी जाएगी। अंतिम निर्णय पार्टी का वरिष्ठ नेतृत्व करेगा।
इन नामों की चर्चा तेज जिलाध्यक्ष पद के प्रमुख दावेदारों में पूर्व जिलाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण पंवार, राजेश पटेल, मोहन विश्नोई, गोविंद व्यास, अनिल सुरमा, महेंद्र पटेल, ओम पटेल, आमिर पटेल और प्रमिला ठाकुर के नाम चर्चा में हैं। दोनों विधायकों ने भी अपने समर्थकों के नाम पर्यवेक्षकों को बताए हैं।
तस्वीरों में देखिए छह दावेदार…

ओम पटेल।

प्रमिला ठाकुर।

लक्ष्मीनारायण पंवार।

राजेश पटेल।

मोहन विश्नोई।

गोविंद व्यास।
[ad_2]
Source link



