Home मध्यप्रदेश Gang rape of a woman in Khalwa, murder case | खालवा में...

Gang rape of a woman in Khalwa, murder case | खालवा में महिला से गैंगरेप, मर्डर केस: पुलिस को मिली डीएनए रिपोर्ट; अब इसी हफ्ते कोर्ट में पेश होगा चालान – Khandwa News

34
0

[ad_1]

खंडवा में महिला के साथ गैंगरेप और हत्या के मामले में पुलिस को फारेंसिक साक्ष्य भी मिल गए हैं। पुलिस को फारेंसिक लैब से डीएनए रिपोर्ट भी मिल गई हैं। अब रिपोर्ट को इन्वेस्टिगेशन में लेकर इसी हफ्ते कार्रवाई पूरी कर कोर्ट में चालान पेश किया जाएगा। बता दे

.

जानकारी के अनुसार, गैंगरेप कर महिला की हत्या करने वाले दोनों आरोपी आरोपी जेल में हैं। पुलिस को फॉरेंसिक लेब से डीएनए रिपोर्ट भी मिल गई है। केस में इस रिपोर्ट को अहम साक्ष्य माना जा रहा है।

आरोपी हरिओम और सुनील को सजा तक पहुंचाने के लिए पुलिस पुख्ता चालान डायरी बना रही है। घटना के कुछ दिन बाद ही पुलिस ने मामले से आर्टिकल्स, प्रोफाइलिंग, कपड़े की जब्ती व विसरा सहित अन्य साक्ष्य सीज कर फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिए थे।

डीएनए रिपोर्ट के साथ ही इन सभी साक्ष्यों की जांच रिपोर्ट भी पुलिस को मिल गई है। सभी जांच रिपोर्ट को चालान डायरी में शामिल किया जाएगा। इससे की आरोपियों को सजा से बचने का एक भी मौका न मिले। खालवा थाना टीआई जगदीश सिंधिया ने बताया कि चालान डायरी पेश करने की तैयारी है। कुछ दिन में चालान डायरी कोर्ट कर दी जाएगी।

एक महीने पहले हुई वारदात

आदिवासी बाहुल्य खालवा क्षेत्र में 23 मई की रात एक महिला के साथ हैवानियत हुई थी। गांव में ही वैवाहिक कार्यक्रम से लौटते समय पीड़िता के साथ रेप हुआ। जिसके बाद महिला की मौत हो गई थी। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी हरिओम और सुनील को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। दोनों आरोपी जेल में है।

मामले से जुड़ी मूल खबर पढ़ें…

महिला की गैंगरेप के बाद मौत:बेहोश मिली, बच्चेदानी बाहर पड़ी थी; होश आने पर कहा- मेरे साथ गलत हुआ

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here