Home मध्यप्रदेश A cabinet meeting will be held in Gwalior in memory of Atal...

A cabinet meeting will be held in Gwalior in memory of Atal Ji | सीएम ने ​कहा-: अटल जी की स्मृति में एक कैबिनेट की बैठक ग्वालियर में होगी – Bhopal News

37
0

[ad_1]

वीरांगना बलिदान मेले के आयोजन में शामिल हुए मुख्यमंत्री

.

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि पूर्व प्रधान मंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में कैबिनेट की एक बैठक का आयोजन ग्वालियर में किया जाएगा। इससे अंचल के विकास के रास्ते खुलेंगे। उन्होंने वीरांगना बलिदान मेले के आयोजन और यहां हुए खूब लड़ी मर्दानी महानाट्य के लिए समिति को पांच लाख रुपए देने की घोषणा की।

साथ ही वीरांगना की समाधि के सामने के मैदान जहां महारानी लक्ष्ममीबाई ने अंग्रेजों से युद्ध​ किया था, को विकसित करने की घोषणा भी की। उन्होंने बलिदान मेला समिति के संस्थापकअध्यक्ष पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया से कहा कि वे इसके विकास की परिकल्पना तैयार करके दें। उनके अनुसार ही विकास कराया जाएगा।

मुख्यमंत्री गुरुवार को वीरांगना बलिदान मेले के आयोजन में बोल रहे थे। इस दौरान उन्होंने अंडर 19 क्रिकेट टीम में बेहतर प्रदर्शन करने वाली ग्वालियर की वैष्ण्वी शर्मा को वीरांगना सम्मान से सम्मानित किया। साथ ही सरहद पर शहीद हुए विवेक सिंह तोमर की पत्नी और क्रांतिवीर मंगल पांडे के साथी दुर्गासिंह के वंशज विजय सिंह सिसौदिया को भी सम्मानित किया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह अटल जी की 100 वीं जन्म जयंती का वर्ष चल रहा है। इस कारण उनकी स्मृति में कैबिनेट की बैठक का आयोजन ग्वालियर में किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ग्वालियर अंचल को आईटी हब के रूप में विकसित किया जाएगा। इससे अंचल के युवाओं का रोजगार के भरपूर अवसर प्राप्त होंगे।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here