Home देश/विदेश Pune Road Accident: सड़क पर तेज गति से जा रही थी कार,...

Pune Road Accident: सड़क पर तेज गति से जा रही थी कार, तभी गलत दिशा में आया पिकअप वैन और बिछ गई लाशें – Pune Road Accident Swift Car head on Collision with pick up van 8 Dead 6 injure

33
0

[ad_1]

Last Updated:

Pune Road Accident: महाराष्‍ट्र के पुणे में जेजुरी-मोरगांव रोड पर स्विफ्ट कार और पिकअप वैन की टक्कर में आठ लोगों की मौत हो गई और छह घायल हुए. हादसे में एक ही परिवार के कई सदस्य मारे गए. पुलिस ने जांच शुरू की है…और पढ़ें

तेज गति से जा रही थी कार, तभी गलत दिशा से आई पिकअप वैन और बिछ गई लाशें

पुलिस मामले की जांच कर रही है. (News18)

हाइलाइट्स

  • पुणे में कार और पिकअप वैन की टक्कर में 8 की मौत
  • हादसे में 6 लोग घायल, हालत नाजुक
  • पुलिस ने जांच शुरू की, फॉरेंसिक टीम बुलाई गई

Pune Road Accident: महाराष्ट्र के पुणे में एक स्विफ्ट कार की पिकअप वैन से भीषण टक्‍कर हुई. इस हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई जबकि छह लोग घायल हो गए. यह घटना जेजुरी-मोरगांव रोड पर हुई. पिकअप वैन गलत दिशा में आ रहा था. हादसा इतना भयंकर था कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए. कार में सवार अधिकांश लोगों की मौके पर ही जान चली गई. मरने वालों में एक ही परिवार के कई सदस्‍य शामिल हैं.

पुणे ग्रामीण पुलिस के एसपी संदीप सिंह गिल ने बताया कि यह हादसा जेजुरी के पास रात के समय हुआ. अभी मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस ने बताया कि पिकअप वैन गलत दिशा से आ रही थी, जिसके कारण यह टक्कर हुई. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं और बचाव कार्य शुरू किया. घायलों को तत्काल नजदीकी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि टक्कर की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के लोग दहशत में आ गए. स्‍थानीय लोगों ने पुलिस के साथ मिलकर घायलों को वाहनों से निकालने में मदद की. हादसे के बाद सड़क पर लंबा जाम लग गया. क्रेन की मदद से इन वाहनों को सड़क से हटाकर यातायात व्‍यवस्‍था को ठीक किया गया.

पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है. प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और गलत दिशा में वाहन चलाने को हादसे का प्रमुख कारण माना जा रहा है. स्थानीय प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को सूचित कर शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. इस हादसे ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा के मुद्दे को गंभीरता से उठाया है. जेजुरी-मोरगांव मार्ग पर अक्सर इस तरह के हादसे होने की शिकायतें मिलती रही हैं.

Sandeep Gupta

पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्‍त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्‍कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और…और पढ़ें

पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्‍त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्‍कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और… और पढ़ें

homemaharashtra

तेज गति से जा रही थी कार, तभी गलत दिशा से आई पिकअप वैन और बिछ गई लाशें

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here