[ad_1]
शाजापुर जिला अस्पताल में बुधवार को एक चौंकाने वाला मामला सामने आया। ओपीडी के पर्चे बनाने वाली लाइन में दो युवक लोगों की जेब काटते रंगे हाथों पकड़े गए।
.
अस्पताल में तैनात सुरक्षा गार्ड सुरेश की सतर्कता से दोनों आरोपी पकड़े गए। गार्ड ने देखा कि दो युवक लाइन में खड़े लोगों की जेबें टटोल रहे थे।
संदिग्ध गतिविधियों को देखते हुए गार्ड ने तुरंत दोनों को पकड़ लिया। पकड़े गए युवकों ने अपनी पहचान भोला पुत्र राम प्रसाद और करण पुत्र तूफान सिंह के रूप में बताई।

दोनों राजस्थान के झालावाड़ क्षेत्र के रहने वाले हैं। आरोपियों को पहले जिला अस्पताल चौकी और फिर कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया गया।
कोतवाली थाना प्रभारी संतोष बघेला के अनुसार, हालांकि दोनों युवक किसी चोरी की वारदात से इनकार कर रहे हैं। फिलहाल पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है।
[ad_2]
Source link



