Home मध्यप्रदेश BJP leader’s husband and father clashed in Ratlam | रतलाम में भिड़े...

BJP leader’s husband and father clashed in Ratlam | रतलाम में भिड़े भाजपा नेत्री के पति और ससुर: एसडीएम कोर्ट में पारिवारिक विवाद के बाद मारपीट; वीडियो आया सामने – Ratlam News

36
0

[ad_1]

रतलाम कलेक्ट्रेट ऑफिस के एसडीएम कोर्ट में पारिवारिक विवाद के चलते भाजपा महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष भारती पाटीदार के पति की अपने ही पिता और काका से मारपीट हो गई। विवाद इतना बढ़ा कि मारपीट तक जा पहुंचा।

.

बेटे ने पिता पर मारने तो पिता ने बेटे पर मारपीट का आरोप लगाया। एक दूसरे के साथ मारपीट और हंगामे का वीडियो भी सामने आया। वीडियो में भाजपा महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष भी सास-ससुर पर चिल्लाते हुए नजर आ रही है।

यह था मामला

पूरा घटनाक्रम मंगलवार शाम का है। दरअसल, 92 साल की रतनबाई पाटीदार ने दोनों बेटों नरेंद्र पाटीदार (70) और नारायण पाटीदार (52) के खिलाफ भरण-पोषण का दावा लगाया है। इसी सिलसिले में एसडीएम कोर्ट ने दोनों पक्षों को बयान के लिए बुलाया था। रतनबाई पोते आशीष पाटीदार के साथ बयान लिखवा रही थीं। इस दौरान उनके बेटे और आशीष के पिता नरेंद्र, मां पुष्पा और काका नारायण भी आ गए।

रतनबाई के साथ आशीष और उसकी पत्नी और भाजपा महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष भारती पाटीदार बयान लिखा रहे थे। इस दौरान पिता, मां और काका ने विरोध किया। एसडीएम कोर्ट के बाबुओं के समक्ष आपत्ति जताने लगे। इस दौरान बेटे आशीष और पिता में बहस हो गई, जो मारपीट में बदल गई। एक दूसरे पर पिता और बेटा टूट पड़े, वहीं काका जमीन पर गिर गए।

एसडीएम कोर्ट में पिता व बेटे को अलग-अलग करते वकील व अन्य।

एसडीएम कोर्ट में पिता व बेटे को अलग-अलग करते वकील व अन्य।

वकील बोले- झूठा आवेदन लगाया

पिता के वकील मंथन मुसले ने बताया कि रतनबाई ने भरण-पोषण का झूठा आवेदन लगाया है। उसका एसडीएम कोर्ट में जवाब दिया जा चुका है। मंगलवार को रतनबाई की जगह पोता आशीष और उसकी पत्नी भारती पाटीदार बयान लिखा रहे थे।

इसका विरोध करते हुए पिता नरेंद्र और काका नारायण पाटीदार ने कहा तू क्यों बयान लिखा रहा है। इस पर आशीष भड़क गया। मारपीट करने लगा, इस दौरान नारायण नीचे गिर गए। उन्हें खून की उल्टियां होने के बाद उन्हें सिविल अस्पताल में भर्ती कराया है। नरेंद्र पाटीदार को भी सिर में चोंट आई है।

पोता बोला- धोखे से दादी का अंगूठा लगाया

रतनबाई के पोते और नरेंद्र पाटीदार के बेटे आशीष ने बताया कि पिता और काका ने दादी को धोखे में रखकर धानमंडी वाले पुश्तैनी मकान के कागज पर अंगूठा लगवाकर मकान अपने नाम करवा लिया। अब उन्हें साथ भी नहीं रख रहे। ऊंकाला रोड वाले मकान में वह मेरे साथ रह रही हैं।

पिता और काका पर 10-10 हजार रुपए भरण पोषण देने का दावा लगाया है। उसके ही बयान देने पहुंचे थे। एसडीएम कोर्ट में मुझे देख पिता और काका ने मारपीट शुरू कर दी। मेरे उंगली, सिर और पैर में चोट आई है। पिता ने 76 लाख रुपए का लोन लेने की झूठी शिकायत भी कर रखी है, जबकि माता-पिता ने वसीयत करवाकर लोन लिया है।

भाजपा महिला मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष भी शोर करते हुए नजर आई।

भाजपा महिला मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष भी शोर करते हुए नजर आई।

पुलिस ने क्रॉस दर्ज किया केस

मारपीट के बाद पिता और बेटे की तरफ से स्टेशन रोड थाने में मारपीट की शिकायत की गई। पुलिस ने दोनों के खिलाफ क्रॉस रिपोर्ट दर्ज की है। स्टेशन रोड टीआई स्वराज डाबी ने बताया कि आपसी पारिवारिक मामला में मारपीट की गई है। दोनों की तरफ से क्रॉस रिपोर्ट दर्ज की है। जांच की जा रही है।

पिता ने बेटे के खिलाफ की थी शिकायत

पिता नरेंद्र पाटीदार और मां पुष्पा पाटीदार ने पिछले मंगलवार को जनसुनवाई में बेटे आशीष और बहू भारती पाटीदार निवासी निवासी उंकाला रोड़ के खिलाफ कूट रचित हस्ताक्षर कर इनकी संपत्ति हथियाने की शिकायत की थी।

शिकायत में बताया था बेटे और बहू ने कूटरचित हस्ताक्षर कर फाइनेंस कंपनी एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज स्टेशन रोड रतलाम को सिक्योरिटी पेट रखकर उक्त भवन पर 76 लाख रूपए का लोन लिया था। जबकि, हमारे द्वारा ना तो कभी कोई लोन लिया नहीं कहीं हस्ताक्षर किए हैं।

बेटे पर पिता ने आरोप लगाया था कि उक्त लोन षडयंत्र पूर्वक अवैध रूप से लिया गया। जिसकी जानकारी हमको फाइनेंस कंपनी द्वारा भेजे गए नोटिस से मिली। बैंक से लोन लेकर मकान को बेचकर कर्ज चुकाने का लिए बार-बार दबाव बनाते हुए मारपीट की बात कही थी।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here