Home मध्यप्रदेश Councillor who bribed police surrenders | फर्जी कॉल सेंटर: पुलिस को घूस...

Councillor who bribed police surrenders | फर्जी कॉल सेंटर: पुलिस को घूस देने वाले पार्षद का सरेंडर – Bhopal News

34
0

[ad_1]

राजधानी के प्रभात चौराहा स्थित फर्जी कॉल सेंटर मामले में आरोपी को बचाने के लिए पुलिस को रिश्वत देने के आरोपी अंशुल जैन ने भोपाल जिला न्यायालय में मंगलवार को सरेंडर कर दिया। कोर्ट ने अंशुल को जमानत पर रिहा कर दिया। अंशुल टीकमगढ़ से बीजेपी पार्षद है।

.

सोमवार को अंशुल की ओर से कोर्ट में सरेंडर के लिए आवेदन लगाया गया था। इसमें कहा गया था कि पार्षद अंशुल जैन के पास से कोई जब्ती नहीं हुई थी। उसका इस मामले से कोई वास्ता नहीं है। हाइकोर्ट ने अंशुल की अग्रिम जमानत स्वीकार की थी। जिसके बाद अंशुल ने भोपाल जिला न्यायालय में सरेंडर कर दिया।

ये है मामला : भोपाल के प्रभात चौराहा स्थित एक इमारत की चौथी फ्लोर पर ठगी का कॉल सेंटर बीते चार सालों से चल रहा था। कॉल सेंटर संचालक अफजल खान को इस मामले में मुख्य आरोपी है। इसमें उसकी बेटी भी साथ थी। इस मामले में ऐशबाग थाना पुलिस ने पार्षद अंशुल जैन के साथ टीआई जितेंद्र गढ़वाल, पवन रघुवंशी और प्रधान आरक्षक धर्मेंद्र के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज किया था।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here