Home मध्यप्रदेश Clouds covered Bhind, drizzling rain | भिंड में बारिश के साथ गिरी...

Clouds covered Bhind, drizzling rain | भिंड में बारिश के साथ गिरी बिजली से 3 मौतें: खेत में काम कर रहे किसानों और युवक की जान गई; शहर में बिजली गुल – Bhind News

37
0

[ad_1]

भिंड शहर में हल्की हल्की बूंदाबांदी के बाद कई जगह सड़क पर पानी भर गया।

भिंड जिले में मंगलवार को मानसून ने दस्तक दी। कई इलाकों में तेज बारिश हुई। इस दौरान बिजली गिरने से 3 लोगों की मौत हो गई। एक व्यक्ति झुलस गया।

.

रौन के इंदुर्खी गांव में तीनों किसान खेत में काम कर रहे थे। शाम 5 बजे बारिश शुरू हुई तो वे एक शीशम के पेड़ के नीचे खड़े हो गए। तभी बिजली गिरी। विद्याराम बाथम (50), आशिक खान (18) की मौके पर मौत हो गई। सेवाराम बाथम (50) झुलस गए। उन्हें ग्वालियर रेफर किया गया है। दोनों मृतकों के शव रौन पोस्टमार्टम हाउस में रखवाए गए हैं।

खेत में ट्रैक्टर से जुताई कर रहे थे बताया गया कि किसान ट्रैक्टर से खेत की जुताई करवा रहे थे। बारिश से बचने के लिए पेड़ के नीचे बैठे थे। तेज आवाज के साथ बिजली गिरी। तीनों बेहोश हो गए। करीब आधे घंटे बाद सेवाराम को होश आया। उन्होंने परिवार को सूचना दी। परिवार के लोग खेत पहुंचे और सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां डॉक्टर ने विद्याराम और आशिक को मृत घोषित किया। सेवाराम का इलाज जारी है।

पहला चित्र गोरमी के कचनाव कलां में व दूसरे चित्र में इंदुर्खी में आकाशीय बिजली गिरने से मौत हुई।

पहला चित्र गोरमी के कचनाव कलां में व दूसरे चित्र में इंदुर्खी में आकाशीय बिजली गिरने से मौत हुई।

कचनाव में युवक की मौत गोरमी थाना क्षेत्र के कचनावकलां में भी बिजली गिरने से 18 वर्षीय अनुराग यादव की मौत हो गई। अनुराग खेत में मूंग की फसल समेट रहा था। दोपहर करीब 3 बजे बिजली गिर गई। स्वजन ने 108 एंबुलेंस को कॉल किया। एंबुलेंस देर से पहुंची। परिजन अनुराग को निजी वाहन से अस्पताल लाए। वहां से ग्वालियर रेफर किया गया। बिरला हॉस्पिटल में डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

भिंड में रिमझिम बारिश, बिजली गुल वहीं मंगलवार रात साढ़े 7 बजे के बाद भिंड शहर में रिमझिम बारिश शुरू हो गई। बारिश के साथ बिजली सप्लाई बंद हो गई। शहर के कई हिस्सों में लाइट गुल रही।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here