[ad_1]
छतरपुर के बमनोरा थाना क्षेत्र के ग्राम सलैया में सोमवार की रात जमीनी विवाद को लेकर लोधी परिवार के दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। लाठी-डंडे और धारदार हथियारों से हुई इस हिंसक झड़प में 12 से अधिक महिलाएं और पुरुष घायल हो गए, जिनमें पांच की स्थिति गं
.
घायल रामकिशोर लोधी ने बताया कि विवाद पैतृक जमीन की दीवार को लेकर शुरू हुआ। बमनोरा के हल्का पटवारी रोहित राजा अपनी टीम के साथ सीमांकन करने पहुंचे थे। पटवारी द्वारा किए गए गलत सीमांकन के बाद दूसरे पक्ष ने दीवार गिरा दी, जिसको लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ और देखते ही देखते मामला हिंसक झड़प में बदल गया।
हिंसा में रामकिशोर, घनश्याम, कपूरे, फूल बाई, हरि सिंह, राम सखी, गायत्री और जगभान समेत कई लोग घायल हुए हैं। आरोपियों में धनीराम, बालकिशन, अमर सिंह, लक्ष्मी, राजेंद्र, केशु, राजू, अंगत, वीर सिंह, वर्षा, अनुज सहित अन्य लोग शामिल हैं।
गलत सीमांकन को लेकर परिवार में विवाद
दूसरे पक्ष के घायल घनश्याम लोधी ने बताया कि मकान की दीवार के निर्माण के दौरान पटवारी द्वारा किए गए गलत सीमांकन को लेकर परिवार के लोगों में विवाद हुआ, जो बाद में हिंसक झड़प में बदल गया।
बमनोरा TI शिशिर तिवारी ने बताया
इस जमीनी विवाद में एक पक्ष के साथ लोगों और दूसरे पक्ष के नौ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

[ad_2]
Source link

