[ad_1]
यह तस्वीर रीवा शहर के निपनिया मोहल्ले की है,जहां पिछले साल हुई बरसात में जल निकासी की उचित व्यवस्था न होने के कारण घर जल मग्न हो गए थे।
रीवा में सोमवार को हुई तेज बारिश और मानसून की दस्तक के बाद नगर निगम ने जलभराव की समस्या से निपटने की तैयारियां तेज कर दी हैं। नगर निगम आयुक्त डॉ. सौरभ सोनवणे ने वार्ड क्रमांक 4 और 5 का निरीक्षण कर समस्याग्रस्त क्षेत्रों का जायजा लिया।
.
बता दें कि, शहर में नेहरू नगर, निपनिया, निराला नगर, छत्रपति नगर और चिरहुला मंदिर के आसपास की कॉलोनियों में हर वर्ष जलभराव की समस्या उत्पन्न होती है। पिछले वर्ष नेहरू नगर में कई घरों में पानी भर गया था। नालों की अनियमित सफाई, कच्ची सड़कें और अनियोजित शहरीकरण इस समस्या के प्रमुख कारण हैं।

नगर निगम आयुक्त ने वार्ड क्रमांक 4 और 5 का निरीक्षण किया।
नाली और सड़क बनेगी
निगम आयुक्त डॉ. सौरभ सोनवणे ने बीड़ा सेमरिया चौराहे पर एमपीआरडीसी के कार्य से प्रभावित नाली की समस्या के समाधान के निर्देश दिए हैं। संजीवनी क्लिनिक के पास स्वीकृत नाली का काम बरसात से पहले पूरा करने को कहा है। राज वाटिका के सामने नई नाली बनाई जाएगी और पडरा नई बस्ती सुआरन टोला में नाली और सड़क का निर्माण होगा।

काम पूरा नही करने वाले ठेकेदार होंगे ब्लैकलिस्ट
खैरा नई बस्ती में गली नंबर 2 में सड़क व नाली का निर्माण किया जाएगा, जबकि गली नंबर 1 में क्रॉसिंग पुल बनाकर जल निकासी की व्यवस्था की जाएगी। आयुक्त ने चेतावनी दी है कि समय पर काम पूरा न करने वाले ठेकेदारों को ब्लैकलिस्ट किया जाएगा।
[ad_2]
Source link

