[ad_1]
![]()
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने विमेंस वनडे वर्ल्ड कप 2025 का शेड्यूल जारी कर दिया है। इस शेड्यूल के अनुसार इंदौर के होलकर स्टेडियम में भी 5 मैच खेले जाएंगे। यह दूसरा मौका है जब इंदौर में विमेंस वनडे वर्ल्ड कप के मैच खेले जाएंगे। इससे पहले 1997 मे
.
इंदौर को महिला वर्ल्ड कप के पांच मैचों की मेजबानी मिली है। ये सभी मैच होलकर स्टेडियम में दोपहर 3 बजे से खेले जाएंगे। भारत 12 साल बाद पहली बार विमेंस वर्ल्ड कप की मेजबानी करने जा रहा है। पिछली बार इंडिया को 2013 में विमेंस वर्ल्ड कप की मेजबानी मिली थी। इस टूर्नामेंट में 28 लीग मैच और तीन नॉकआउट मुकाबले पांच स्थानों बेंगलुरु, इंदौर, गुवाहाटी, विशाखापट्टनम और कोलंबो में खेले जाएंगे।
वहीं, पहला सेमीफाइनल 29 अक्टूबर को गुवाहाटी या कोलंबो में (पाकिस्तान के पहुंचने पर निर्भर) और दूसरा सेमीफाइनल 30 अक्टूबर को बेंगलुरु में होगा। फाइनल 2 नवंबर को बेंगलुरु या कोलंबो में खेला जाएगा। बता दें कि 28 साल पहले साल 1997 में भारत और न्यूजीलैंड महिला टीमों के बीच वर्ल्ड कप का मुकाबला नेहरू स्टेडियम में खेला गया था और यह मैच टाई हुआ था।
इंदौर में होने वाले मैच
- 1 अक्टूबर – ऑस्ट्रेलिया वीएस न्यूजीलैंड
- 6 अक्टूबर – न्यूजीलैंड वीएस द. अफ्रीका
- 19 अक्टूबर – भारत वीएस इंग्लैंड
- 22 अक्टूबर – ऑस्ट्रेलिया वीएस इंग्लैंड
- 25 अक्टूबर – ऑस्ट्रेलिया वीएस श्रीलंका
डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया इंदौर में खेलेगी अपना पहला मैच
मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया अपना अभियान 1 अक्टूबर को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू करेगी। इसके बाद वह 8 अक्टूबर को कोलंबो में पाकिस्तान से भिड़ेगी। वहीं, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड का मुकाबला 22 अक्टूबर को इंदौर में होगा।
[ad_2]
Source link



