Home मध्यप्रदेश The innocent kidnapped from Agra was found in Laxmanpura | आगरा से...

The innocent kidnapped from Agra was found in Laxmanpura | आगरा से अपहरत मासूम लक्ष्मणपुरा मे मिला: आगरा स्टेशन से अगवा किया था बच्चा, CCTV फुटेज से मिला सुराग – Gwalior News

37
0

[ad_1]

बच्चे को ले जाता सीसीटीवी कैमरे में हुआ था कैद

कैंट रेलवे स्टेशन से चार साल के मासूम को अपहरण कर किडनैपर ग्वालियर लेकर भाग आया था। रेलवे स्टेशन के सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो किडैनपर बच्चे को लेकर जाता दिखाई दिया। यह पता चलते ही आगरा जीआरपी और आरपीएफ की टीम ग्वालियर पहुंची और बच्चे की तलाश मे जुट ग

.

बच्चा शनिवार को आगरा से किडनैप हुआ था। रविवार को वह ग्वालियर स्टेशन पर सीसीटीवी कैमरे मे दिखाई दिया है। बच्चे के साथ किडनैपर को ग्वालियर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर चार से लोको शेड की ओर जाते देखा गया। इसके बाद ग्वालियर पुलिस भी बच्चे और उसके अपहरण करने वाले की तलाश में अलर्ट मोड़ पर आ गई । बच्चा रेलवे स्टेशन रेलवे स्टेशन पर नजर आने के बाद पुलिस ने शहर मे अन्य कुछ जगहों के कैमरे चैक किए तो किडनैपर उस बच्चे को तानसेन रोड पर लेकर जाता हुआ दिखाई दिया है। इधर पड़ाव थाना पुलिस भी उस बच्चे की तलाश मे जुट गई। किडनैपर के फोटो दिखाएं तो लोगों ने पहचान लियासीसीटीवी कैमरे मे किडनैपर कैद हो गया था। पड़ाव थाना टीआई आलोक परिहार ने जब उस किडनैपर के फोटो लोगों को दिखायें तो एक ने पहचान लिया। उसने बताया कि यह व्यक्ति तो लक्ष्मनपुरा मे रह रहा है। फिर क्या था पड़ाव थाना पुलिस तुरंत ही लक्ष्मनपुरा पहुची और बच्चे को बरामद किया। यहीं नही किडनैप करने लाए किडैनपर ओर उसकी पत्नी को हिरासत मे लिया। पूछताछ मे किडनैपर ने अपना नाम कोमल सिंह कुशवाह बताया। किराए से रहता था किडैनपरपूछताछ मे पता चला कि कोमल रहने वाला तो किसी दूसरे शहर का है। लेकिन लक्ष्मनपुरा मे वह किसी राजू के मकान मे किराए से रहता था। उसके साथ उसकी पत्नी भी रहती थी। बच्चे को किडनैप करके यह लोग क्या करना चाहते थे। आगरा जीआरपी पुलिस पूछताछ कर रही है। पुलिस का कहनाइस मामले में पड़ाव थाना प्रभारी आलोक परिहार ने बताया कि आगरा से किडैनप हुआ बच्चे लक्ष्मनपुरा मे मिला। उसे लेकर आए युवक और उसकी पत्नी को भी पकड़ा है। चूंकि मामला आगरा का था इसलिए तीनो ंको जीआरपी आगरा पुलिस अपने साथ लेकर गई है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here