Home मध्यप्रदेश When the veil of superstition was lifted, the tantrik was murdered |...

When the veil of superstition was lifted, the tantrik was murdered | पत्थर से तांत्रिक को मारने वाले दो पकड़ाए: दारू पीकर बोला-अंधविश्वास करता हूं, पैसे नहीं बरसा सकता; लालच देकर हजारों रुपए हड़पे थे – Khandwa News

43
0

[ad_1]

खंडवा में तांत्रिक क्रिया से रुपयों की बारिश कराने का कहकर रुपए, बकरा और शराब ली। ऐसा कई बार किया लेकिन रुपयों की बारिश नहीं हुई। तांत्रिक के अंधविश्वास से पर्दा उठने के बाद उसे मार दिया गया।इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया।

.

हत्या का खुलासा करते हुए सोमवार को बताया गया आरोपियों ने तांत्रिक की हत्या की वजह तंत्र-मंत्र से पैसों की बारिश कराने का लालच देना बताया है। उनसे करीब 50 हजार रुपए हड़प लिए थे। वहीं आए दिन मुर्गा, बकरा और शराब की डिमांड करता था।

दारू पीकर तांत्रिक बोला- अंधविश्वास करता हूं आरोपियों को अंधविश्वास की भनक तब लगी जब उन्होंने घटना वाले दिन तांत्रिक के साथ शराब पार्टी की। इसी पार्टी के दौरान आरोपियों ने तांत्रिक से कहा कि पैसों की बारिश करो, इस पर तांत्रिक ने कहा कि मैं पैसों की बारिश नहीं करता, बल्कि मैं तो इसी तरह झूठ बोलता रहता हूं।

इसी पर आरोपी आक्रोशित हो गए, उन्होंने खंडवा के गोकुल बार में शराब पार्टी करने के बाद तांत्रिक को बाइक पर बैठाया और घटनास्थल पर ले गए। जहां पत्थरों से उसके सिर को कुचला और मौत के घाट उतार दिया।

सिर पर पत्थर मारकर की थी हत्या 15 जून को सुबह साढ़े 7 बजे थाना कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि घानाबेडी, बडगांव गुर्जर, जामली फाटा तिराहे के पास एक व्यक्ति की खून से सनी हुई लाश पड़ी है। सूचना पर टीआई अशोक सिंह चौहान अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे। घटनास्थल का जायजा लिया तो मृतक को पत्थर से सिर पर मारकर हत्या करना सामने आया।

मृतक की पहचान रामचंद्र पिता रघुनाथ पटेल (46) निवासी ग्राम सराय थाना पिपलोद क्षेत्र के रूप में हुई। पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू की।

सीसीटीवी कैमरे में मृतक के साथ दिखे थे आरोपी एसपी मनोज कुमार राय ने बताया कि घटनास्थल पर मौजूद परिस्थिति जन्य एवं भौतिक साक्ष्य के आधार पर आस-पास लोगों से पूछताछ की गई। मुखबिर तंत्र को एक्टिव किया, वहीं सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए।

सूचना मिली कि मृतक रामचंद्र पटेल झाड़-फूंक (तंत्र क्रिया) करने का कार्य करता है। जिसके पास रोजाना कई व्यक्ति झाड़-फूंक (तंत्र क्रिया) कराने आते रहते हैं। घटना के पूर्व दो व्यक्ति मृतक रामचंद्र पटेल के साथ घूम रहे थे। सीसीटीवी फुटेज एवं कॉल डिटेल के आधार पर संदिग्ध कैलाश भास्कर व आदित्य दांगोडे से पूछताछ की।

उन्होंने बताया कि कैलाश भास्कर से रामचंद्र पटेल ने तंत्र क्रिया से पैसों की बारिश कराने के लिए कई बार रुपए, बकरा व शराब ली। लेकिन रामचंद्र ने आज तक तंत्र क्रिया से रूपए की बारिश नहीं कराई। आदित्य दांगोडे के पिता लकवाग्रस्त है। आदित्य को कैलाश भास्कर ने बताया था कि रामचंद्र तंत्र क्रिया के माध्यम से लकवा ठीक कर देगा। रामचंद्र ने आदित्य से भी शराब और बकरे के साथ रूपए ऐंठे थे। जब अंधविश्वास से पर्दा उठा तो दोनों ने रामचंद्र को मौत के घाट उतार दिया।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here