Home मध्यप्रदेश Tension in Kherai village due to temple land dispute | खेत जोतने...

Tension in Kherai village due to temple land dispute | खेत जोतने गए लोगों को मारा, विरोध में लाठी-डंडा लाए: विवाद रोकने चार जगह की पुलिस पहुंची; मंदिर की जमीन पर कब्जे का विवाद – Sagar News

16
0

[ad_1]

खेराई गांव में भारी पुलिस बल तैनात।

सागर में मालथौन थाना क्षेत्र के ग्राम खेराई में मंदिर की जमीन को लेकर हुए विवाद के बाद तनाव है। सोमवार को गांव में लोग हाथों में डंडे लिए एकत्रित हो गए। मामले की सूचना मिलते ही मालथौन, खुरई, बीना, आगासौद समेत अन्य थानों की पुलिस खेराई पहुंची। लोगों क

.

ग्राम खेराई में बांके बिहारी का मंदिर है। मंदिर की करीब 4 एकड़ जमीन गांव में है। मंदिर की इस जमीन पर कुछ लोगों ने कब्जा कर रखा है। रिकॉर्ड में भी यह जमीन मंदिर की है। इसी के चलते रविवार शाम गांव के कुछ लोग जमीन की जुताई करने के लिए ट्रैक्टर लेकर पहुंचे। जहां कब्जाधारियों ने अभद्रता कर मारपीट कर दी।

जमीनी विवाद को लेकर गांव में जमा हुई भीड़।

जमीनी विवाद को लेकर गांव में जमा हुई भीड़।

सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामला शांत कराया। इसी विवाद के चलते सोमवार को सुबह से ही गांव में आसपास के लोगों की भीड़ जमा होने लगी। गांव में अचानक भीड़ बढ़ती देख पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा। समझाइश देकर मामला शांत कराया। सुरक्षा के लिहाज से गांव में पुलिस फोर्स तैनात की गई है।

एसडीएम मनोज चौरसिया ने बताया कि बांके बिहारी मंदिर की 4 एकड़ जमीन गांव में है। इस जमीन पर कुछ लोगों ने कब्जा कर रखा है। जमीनी विवाद को लेकर मारपीट की गई।

इसी बात को लेकर गांव में लोगों की भीड़ जमा हुई थी। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और समझाइश देकर मामला शांत कराया। समय रहते स्थिति को नियंत्रण में किया गया है। उक्त जमीन का कब्जा मंदिर समिति को सौंपा जा रहा है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here